Trending Now












बीकानेर,रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एक अक्टूबर से प्रभावी होने वाले रेलवे के नए टाइम टेबल में उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) की 198 गाड़ियों की औसत स्पीड बढ़ रही है। इनकी अधिकतम स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। बीकानेर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 13 रेल गाड़ियों का सीधा लाभ यहां के रेल यात्रियों को मिलने वाला है। हालांकि इस सूची में एनडब्ल्यूआर की 31 रेल गाड़ियां हैं, जो 62 फेरे लगाएंगी। एनडब्ल्यूआर के अधिकारियों की मानें तो एक अक्टूबर से प्रभावी नए टाइम टेबल के साथ ही 198 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से यात्रियों को करीब 65 मिनट की बचत होगी।

*ये गाड़ियां तेज गति से दौड़ेंगी*
बीकानेर रेल यात्रियों को जिन रेल गाड़ियों से सीधा लाभ मिलने वाला है, उनमें गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट, गाड़ी संख्या 12404 बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट, गाड़ी संख्या 16311 श्रीगंगानगर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 16312 कोच्चुवेली-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 16587 यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर, गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22463 राजस्थान संपर्क क्रांति, गाड़ी संख्या 22464 राजस्थान संपर्क क्रांति, गाड़ी संख्या 22473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22474 बांद्रा-बीकानेर टर्मिनस, गाड़ी संख्या 22475 हिसार-कोयंबटूर एसी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22476 ​कोयंबटूर-हिसार एसी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22497 श्रीगंगानगर-तिरुच्चिराप्पल्ली हमसफर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22498 तिरुच्चिराप्पल्ली-श्रीगंगानगर शािमल है।

Author