बीकानेर, रविवार की संध्या पर अमन कला केंद्र संस्था द्वारा स्थानीय टाऊन हॉल मे फिल्म अभिनेता देव आनंद की 100 वीं जयंती व जन्मदिन के अवसर पर एक शाम देव आनंद के नाम आयोजित किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष एम. रफीक .कादरी ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मुकेश सिंघल वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ पीबीएम अस्पताल के थे । डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक राजकीय जिला चिकित्सालय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर विशिष्ट अतिथि मेहमान के तौर पर पर एनडी रंगा अध्यक्ष सखा संगम , रामरतन भादू, सैय्यद अख्तर, उषा कंवर ,एम आर मुगल ,डॉ हिमांशु दाधीच, यशपाल नागपाल ,डॉ दिनेश शर्मा, डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी, मो सदीक चौहान, समुंद्र सिंह राठौड़ ,नेमीचंद गहलोत, रामदेव अग्रवाल, अशोक सोनी जसमतिया मौजूद रहे।संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि बीकानेर के गायक कलाकार अहमद हारून कादरी ,एम. रफीक .कादरी, ख्वाजा हसन कादरी ,ललित शर्मा, दिनेश खोरवाल ,सिराजुद्दीन खोखर, डॉ हिमांशु दाधीच ,गोपीका सोनी, सुमन पंवार ,डॉ दिनेश शर्मा, डॉ भूपेंद्र तिवाडी ,समुद्र सिंह राठौड़, डॉ तपस्या चतुर्वेदी ,अशोक सोनी जसमतिया एवं विजय सिंह शेखावत सहित आदि कलाकारों ने देव आनंद की हिंदी सदाबहार फिल्मों के गीत प्रस्तुत कर देव आनंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन एम. रफीक कादरी ने किया।