Trending Now




बीकानेर,मुरली फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड नोखा को एग्री निर्यात क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित मेगा एक्सपोर्ट कोन्क्लेव में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया | केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि बीकानेर भी निर्यात के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और बीकानेर में निर्यात की अनेक सम्भावनाएं हैं और बीकानेर के कई ऐसे उत्पाद है जो देश विदेश में अपनी पहचान बनाए हुए हैं | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि राजस्थान सरकार की और से मुरली फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड को इस वर्ष एग्री एक्सपोर्ट अवार्ड दिया गया | मुरली फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड नोखा के निदेशक राजेश झंवर को एग्री बिजनेस में क्वालिटी पैकेजिंग, इंटरनेशनल मार्केटिंग, सर्टिफिकेशन, मार्केटिंग का विशेष अनुभव है और अपनी इन्ही विशेषताओं के कारण गुजरात स्थित गांधी नगर के ईडीआई संस्थान से एग्री बिजनेस एंटरप्रेन्योरशिप में एमबीए में सिल्वर मेडल प्राप्त किये हुए हैं | पूर्व में इनके 50 वर्ष से मोहनलाल सत्यनारायण नाम से नोखा मंडी में पैतृक दुकान है इनके द्वारा 50 श्रमिकों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है | जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि इनकी कंपनी द्वारा मूंगफली, जीरा, मैथी, बाजरा इत्यादि राजस्थान आधारित कोमोडिटी का वैश्विक स्तर पर निर्यात किया जा रहा है जिनमें विशेषकर खाड़ी के देशों, मिश्र, मोरक्को, यमन, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूक्रेन, अफगानिस्तान व रूस के देशों में प्रमुखता से निर्यात किया जा रहा है | इस अवसर पर लेखराज माहेश्वरी, मुरली झंवर, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, कमल कल्ला, सुभाष मित्तल, मोदी डेयरी के अविनाश मोदी, नरसिंह दास मिमाणी, विनोद गोयल, अरुण झंवर, अशोक सुराणा, नरेश सुराणा, किशन मोदी, किशन मोहता, केदारचंद अग्रवाल, हरिकिशन गहलोत, श्रीधर शर्मा, शिवरतन पुरोहित, निर्मल पारख, अशोक गहलोत, राजाराम सारडा, रमेश अग्रवाल, शुभम लड्ढा, किशन बोथरा, राजेश भूरा, राकेश धायल, सुरेश पेडिवाल, पवन चांडक, गिरिराज मिमाणी, विजय जैन, अभिमन्यू जाजड़ा, लोकेश कुमावत आदि उपस्थित हुए |

Author