Trending Now




बीकानेर,वर्तमान में घटित हो रहे साईबर अपराधों के रोकथाम के संबंध में दी गयी जानकारी। > भामाशाहों को महत्वपूर्ण स्थानों व प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु किया गया प्रेरित ।

आज दिनांक 25.09.2021 को श्रीमती प्रीति चन्द्रा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार पुलिस थाना पांचू में श्री नेमसिंह चौहान आर. पी. एस. वृताधिकारी वृत नोखा की अध्यक्षता में विकास विश्नोई पु.नि. थानाधिकारी की उपस्थित में सीएलजी सदस्यों की मिटिंग व जन सुनवाई का आयोजन किया गया। सीएलजी सदस्यों को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम बाबत मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की जानकारी दी गई। कस्बा पांचू में मुख्य सड़कों पर स्थित दुकानों, मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बारे में चार्च की गई। अपने-अपने गांव में घटित होने वाले अपराधों, अवांछनीय घटनाओं व संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस थाना पर देने की हिदायत दी गई। वर्तमान में घटित होने वाले साईबर अपराध के संबंध में व बालिकाओं व महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के संबंध में जागरुक किया जाकर गांव के अन्य लोगों को भी जागरुक करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाईडलाईन की पालना करते हेतु निर्देशित किया जाकर पालना करने व ईलाका में पालना करवाने की हिदायत की गई। उपस्थित परिवादियों की परिवादों की सुनवाई कर नियामानुसार निस्तारण किया गया। उक्त मीटिंग में सीएलजी सदस्य श्री जगदीश सुधार, श्री दुर्गेश गर्ग, श्री ताजूराम मेघवाल, श्री रामदेव, श्री खिंयाराम,श्री जगन्नाथसिंह राजपुरोहित, श्री छगनलाल, श्री सदाम हुसैन, श्री जोगाराम, व अन्य गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया।

Author