Trending Now




बीकानेर,स्वर्गीय शिवकिशन जमना देवी दाधीच(बहड) स्मृति सेवा संस्थान बीकानेर की ओर से श्राद्ध -पितृ पक्ष पर संगीतमय श्री मद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का दिव्य आयोजन स्थानीय दधिमति भवन गोगागेट के अंदर बीकानेर के प्रांगण में 1 अक्टूम्बर से 7 अक्टूम्बर तक होगा आयोजन से जुड़े कैलाश ओझा ने बताया कि स्वर्गीय श्री शिवकिशन जमना देवी दाधीच (बहड़) स्मृति सेवा प्रन्यास बीकानेर द्वारा आहूत दिव्य कथा ज्ञानयज्ञ में कथा मर्मज्ञ एवम् संगीतज्ञ श्री लक्ष्मण पारीक के मुखारविंद से कथा का वाचन होगा जिसमें प्रतिदिन संत प्रवचन एवम् प्रतिदिन प्रसंग अनुसार सजीव झांकियाँ भी सजेगी

आज निकलेगी कलश यात्रा

आयोजन से जुड़े गिरिराज रतन तिवाड़ी ने बताया कि इस दिव्य कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ से पहले रविवार को रघुनाथ जी मंदिर गोगागेट के अंदर बीकानेर से बेंड बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकलेगी जिसमें महिलायें सिर पर कलश लिये होगी पुरुष सर पर श्री माद भागवत कथा का दिव्य ग्रंथ लिये होंगे निर्धारित ड्रेस में महिला पुरुष के जयकारो के साथ कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से हो करके कथा स्थल दधीमती पहुँचेगी

संत प्रवचन के साथ शुरू होगी भागवत कथा ज्ञानयज्ञ

रजत दाधीच ने बताया कि कलश यात्रा के कथा स्थल पर पहुँचने के पश्चात विधिवत पूजन शिवप्रकाश दाधीच पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के द्वारा किया जायेगा पूजन में शिवबाडी के महंत स्वामी श्री विमर्शानंद गिरीजी महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा तथा प्रवचन लाभ भी मिलेगा !

होने वाले भव्य कथा महायज्ञ समारोह को दधिमती भवन में अंतिम रूप दिया गया 11 वे चातुर्मास में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिती श्री लीलाधर आसोपा श्री शंकर लाल ओझा श्री शिव प्रकाश दाधीच श्री मगन लाल ओझा अध्यक्ष श्री दाधीच समाज सम्पति ट्रस्ट , श्री शिवजी राम आचार्य श्री रामकिशन आसोपा कैलाश ओझा श्री गिरिराज रतन तिवाड़ी सुमेर सिंह राकेश आसोपा श्री आशीष दाधीच सतीस तिवाड़ी पंडित श्री सत्यनारायण तिवाड़ी श्री अरविंद बहड सम्पत दायमा मंजुलता आसोपा राधादेवी सावित्री देवी श्रेया आसोपा प्रगति आसोपा आदि ने आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित हुवे

आयोजन से जुड़े आशीष दाधीच ने बताया कि कथा स्थल को मंदिर की भाँति सजाया गया हे जिसमें विभिन्न दिव्य तस्वीरे कथा स्थल पर लगाई गई हे

Author