 
                









बीकानेर,नोखा स्थित महर्षि गौतम भवन में भारतीय जनता पार्टी के बूथ पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। बैंठक में उपस्थित बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संभाग प्रभारी प्रवासी विधायक अमीष गोयल ने कहा कि विधानसभा चुनावों की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने से पूर्व अपनी पार्टी के समर्थक मतदाताओं के साथ जीवंत संपर्क स्थापित किया जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वोट जुड़ने से वंचित नहीं रहे। उन्होने कहा कि हार व जीत का फैसला बूथ पर ही होता है, अतः प्रत्येक बूथ पर हमारा उम्मीदवार आगे रह पाएं इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ।
बीकानेर जिला प्रभारी एवं प्रवासी विधायक सत्यप्रकाश ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्द्धन करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हर कार्यकर्ता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे संगठन की मुख्य ताकत हमारे ऊर्जावान एवं परिश्रमी कार्यकर्ता है, जो हर चुनौती को ग्रहण कर दृढता से मुकाबला करने की कुव्वत रखते हैं ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि दो दिन पहले ही बीकानेर जिले के कददावर नेता देवीसिंह भाटी की भाजपा में वापसी हुई है इससे हमारे कार्यकताओं का मनोबल बढा है। उन्होने भाटी की पार्टी में वापसी के लिए प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया । सभी कार्यकर्ताओं को बूथ पर जुटने का आह्वान किया ।
आज के कार्यक्रम में प्रभारी रमाकांत शर्मा, संयोजक डूंगरराम मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष सवाईसिंह, आसकरण भट्टड, मनमोहनसिंह, भंवरलाल नैण, अनोपसिंह राठौड़, मोहनलाल राठी, शंकर सोनी, सूरजमल उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष महेंद्र संचेती, रामदयाल मेघवाल, रामकुमार नायक, मांगूसिंह, कैलाश सियाग, विस्तारक शिवप्रताप सिंह, कुशालसिंह, धरमवीर सिंह, नवलसिंह, देवकिशन कुलरिया, जेठूसिंह राजपुरोहित, राधेश्याम लखोटिया, शिष्पालसिंह कक्कू, सोहनलाल थापन, हनुमान गर्ग, गिरधारी सिद्ध, कैलाश भाम्भू, रामस्वरूप जाखड़, श्रीभगवान डेलू, ओमप्रकाश मांझू, ईश्वर मेघवाल, भेरू सिंह, रेवंत महाराज, नरेन्द्र चौहान, नरेंद्र राजपुरोहित सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        