बीकानेर,अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत आन्दोलन अणुव्रत अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष में नैतिकता के शक्तिपीठ, गंगाशहर स्थित आचार्य तुलसी समाधी स्थल प्रांगण में सेमूनो इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल व हीरालाल सौभागमल रामपुरिया के बच्चों ने अणुव्रत अमृत महोत्सव की प्रस्तुती देकर ना केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया अपितु उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इस प्रस्तुति की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की पर्यावरण जागरुकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. नीलम जैन ने बताया कि नैतिकता के शक्तिपीठ आचार्य तुलसी समाधी स्थल पर साध्वी श्री शशिकला जी, ललितप्रभा जी सहित साध्वीवृंद के सानिध्य में एवं अणुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर के आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में बच्चों ने नाटिका के माध्यम से अणुव्रत कार्यकर्ताओं को 44 प्रकाल्पो की जानकारी बचो ने नाटिका के माध्यम से दी।
डॉ. नीलम जैन ने बताया कि नैतिकता के शक्तिपीठ, गंगाशहर ( आचार्य तुलसी समाधि स्थल) के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में निर्वतमान अणुव्रत अमृत महोत्सव के राष्ट्रीय संयोजक संचय जैन , महामंत्री भीकमचंद सुराणा व उपाध्यक्ष राजेश सुराणा व सहमंत्री उमेन्द्र गोयल, संगठन मंत्री कुसुम लूनिया, विनोद बाफना, हंसराज डागा, दीपक आंचलिया, बसंत नौलखा, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, धर्मेन्द्र डाकलिया, इशरचंद बोथरा इंदरचंद सेठिया सौजन्यकर्ता पुनमचंद, आशकरण, कमलचंद बोथरा परिवार सहित गणमान्यजन मौजूद रहे। प्रस्तुति की संकल्पना डॉ. नीलम जैन अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की पर्यावरण जागरूकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका ने की