Trending Now




बीकानेर,महाविद्यालय में सत्र 2021-22 की कालीबाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना के अंतर्गत बीकानेर जिले की विभिन्न महाविद्यालय की छात्रों को स्कूटीयों का वितरण किया गया। इस हेतु आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद राम मेघवाल कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार ने अपने मुख्य उद्बोधन में छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार के द्वारा की गई पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि बालिकाएं अधिक से अधिक मेहनत कर ऊंचे पदों पर पहुंचे तथा देश सेवा में अपना योगदान दें। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ सरस्वती पूजन से किया गया प्राचार्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की छात्र शिक्षा के उन्नयन हेतु सरकार की उत्साह वर्धन योजना के तहत बीकानेर जिले में सत्र 2021-22 हेतु कल 40 स्कूटीयों का महाविद्यालय में वितरण किया जा रहा है सभी छात्राएं बधाई की पात्र हैं। जिला नोडल अधिकारी स्कूटी योजना प्रोफेसर मोनिका क्षेत्रपाल ने स्कूटी योजना के विवरण व प्रक्रिया से छात्राओं को अवगत कराया तथा बीकानेर जिले के 13 महाविद्यालय की कुल 40 छात्राओं को स्कूटी वितरण की जा रही हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी आगामी आगंतुकों का छात्रवृत्ति योजना अधिकारी प्रोफेसर मंजू मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मुख्य अतिथि श्री गोविंद राम मेघवाल द्वारा प्रतीकात्मक चाबी भेंट कर छात्राओं को स्कूटियां वितरित की।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर उज्ज्वल गोस्वामी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय संकाय के सदस्य तथा छात्राओं ने सहभागिता की।

Author