Trending Now












बीकानेर,चुनाव आते ही नेता बरसाती मेंढकों की तरह टर्राने लग जाते हैं। वे टिकट चाहते हैं और चुनाव जीत कर विधायक या सांसद बनना चाहते हैं। न जनता के बीच जाते हैं, न क्षेत्र के मुद्दे, जन समस्याएं जानने की कोशिश करते है। केवल यह कोशिश होती है टिकट कैसे मिले और चुनाव कैसे जीता जाए ? राजनीतिक दलों की नीतियों की पालना करना उनकी मजबूरी है। इस विकृत राजनीतिक व्यवस्था के बीच ऐसे लोग भी हैं जो चुनाव से पहले क्षेत्र के लोगों की समस्याएं और जनहित के मुद्दों को जानने जनता के बीच जा रहे हैं। ऐसे दो लोग जो विधायक बन चाहते हैं बीकानेर के नोखा विधानसभा क्षेत्र से कन्हैया लाल झंवर और जयपुर विद्याधर नगर के महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा। ये दोनों पिछले कई महीनों से जनता के बीच है। राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव के खातिर सबसे ये ही जनता के बीच गए हैं। उनको न किसी पार्टी की हरी झंडी की जरूरत है और न ही टिकट मिलने की फिक्र। वे बस अपनी धुन से जनता के बीच उनका विश्वास जीत रहे हैं। दोनों को खूब जन समर्थन मिला रहा है। जनता को विश्वास हो गया है कि ये हमारे सच्चे जनप्रतिनिधि हो सकते है। जब राजस्थान में विधानसभा चुनाव की दूर दूर तक चर्चा ही नहीं थी तब से झंवर अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच जाकर उनके सुख दुख में शामिल होने लगे। लोगों ने खूब समर्थन दिया। वे नोखा विधानसभा क्षेत्र के करीब 80 प्रतिशत गांवों में अब तक जन सम्पर्क और जनसभाएं कर चुके हैं। जनता के बीच उनका रोजाना जाना जारी। गांव गांव और घर घर की उनकी इस यात्रा से कहां क्या स्थिति है इससे वो वाकिफ है। यह स्थिति विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में गोपाल शर्मा की है। मूल रूप से जाने माने पत्रकार गोपाल शर्मा सेवा के संकल्प के उद्देश्य से विधायक का चुनाव लडने की पहल कर चुके। जयपुर के पत्रकारों ने एक सम्मेलन कर उनको समर्थन दिया है और पार्टियों से आग्रह किया है कि उनकी टिकट दें। राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में नोखा से झवर और विद्याधर नगर से गोपाल शर्मा ऐसे विधानसभा चुनाव के दावेदार हैं जो जनप्रतिनिधि के अपने दायित्व को जनता के समक्ष स्पष्ट कर चुनाव मैदान में है। उनको न पार्टी का इंतजार है न टिकट की चिंता। वो केवल जनता का विश्वास जीतने में ही लगे हैं। जनता के भरोसे से वे खुद को जनता का होना मान रहे हैं और जनता उन्हें अपना मानती है।

Author