Trending Now












बीकानेर,विश्व हृदय दिवस पर शुक्रवार को सुबह सात बजे सादुलगंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर की ओर से वॉकिंग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। वॉकिंग मैराथन की तैयारियों को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया। विभिन्न सहयोगियों को आम लोगों में हृदय रोग व उसके उपचार के संबंध में जागृत करने के लिए जिम्मा सौंपा गया।

आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के चेयरमैन एवं कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.बी.एल.स्वामी ने बताया कि सभी का दिल मानव के लिए चौबीस घंटें दौड़ता है, दिल की सुरक्षा, दिल की बीमारियों के प्रति आम लोगों में चेतना जागृत करने के लिए वॉकिंग मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। वॉकिंग मैराथन के दौरान बैनर, पर्दे व नारों के माध्यम से अपने दिल के बारे में अधिकाधिक जाने, इसको सुरक्षित रखने के लिए व्यायाम व भ्रमण करने आदि संदेश दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के बाहर बैनर, टैंट लगवाया गया है तथा सेल्फी पोईंट स्थापित किया गया है। ’’आपका दिल दिन रात आपके लिए दौड़ता है, आज आप अपने दिल के लिए दौड़ें’’, भारत को हृदय रोग मुक्त बनाएं, यूज हार्ट टू बीट हार्ट, वॉकिंग टूगैदर फॉर स्ट्रोंगर हार्ट, हृदय को मजबूत करने लिए दौड़ें’’ सहित अनेक स्लोग्न के बैनर लगाएं गए हैं। प्रदर्शित बैनरों को दौड़ से दो दिन पूर्व ही आमजन अस्पताल के आगे ठहर कर पढ़ रहे है वहीं कई लोग स्लोग्नों को अपने कैमरे में कैद कर रहे है।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.स्वामी ने बताया कि बीकानेर में हृदय रोग, उसके उपचार के लिए पहली बार इस तरह की वॉकिंग मैराथन के प्रति आम जन में उत्साह देखने को मिल रहा है। हृदय रोग के उपचार से ठीक हुए हृदय रोगी व उनके परिजनों, अनेक सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने वॉकिंग मैराथन को अनुकरणीय बताते हुए भागीदारी का संकल्प दोहरा रहे हैं। वॉकिंग मैराथन में विन्सम इंटरनेशनल स्कूल एवं एच.डी.स्वामी क्लासेज सहित विभिन्न सामाजिक, मेडिकल व स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग रहेगा।
डॉ.स्वामी ने बताया कि आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर से कलेक्ट्रेट तक निकलने वाली वॉकिंग मैराथन को पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अबरार पंवार, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी, पी.बी.एम. के अधीक्षक डॉ.पी.के.सैनी, सरदार पटेल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.बी.के.गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.धनपत कोचर, डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.लोकेश गुप्ता, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, सेवानिवृत आई.पी.एस.मदन गोपाल मेघवाल, श्री डूंगर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ.नरेन्द्र नाथ, डॉ.गौरव गोम्बर अध्यक्ष उपचार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा, आर.एस.वी.स्कूल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष स्वामी, सादुल गंज के पार्षद मनोज बिश्नोई, पर्यावरण विद् प्रोफेसर श्याम सुन्दर ज्याणी, लोटस समूह के चेयरमैन अशोक मोदी, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के सेवा निष्ठ श्रावक सुशील बैद, सी.ओ.सदर शालिनी बजाज व सी.ओ.सिटी हिमांशु शर्मा को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। अतिथि हरी झंडी दिखाकर वॉकिंग मैराथन को रवाना करेंगे। वॉकिंग मैराथन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सर्किल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, रविन्द्र रंगमंच, पब्लिक पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर संपन्न होंगी

Author