Trending Now




बीकानेर, रेलवे ऑडिटोरियम मे आयोजित रोजगार मेला का हिस्सा बने श्रीगंगानगर से आए दोनों हाथ से दिव्यांग लीलाधर के लिए आज का दिन बहुत ख़ुशी भरा रहा। उसका चयन इंडियन ओवरसीज बैंक में हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्चुअल रूप में और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से नियुक्ति पत्र दिया गया। लीलाधर ने बताया की 2009 में एक दुर्घटना में दोनों हाथ गंवा दिए थे, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और लगातार संघर्ष करता रहा जिसका परिणाम है की आज उसका चयन बैंक में क्लर्क के रूप में हुआ है। लीलाधर अपना सारा काम पांवो के माध्यम से करता है उसने मंच पर कानून मंत्री मेघवाल के सामने पांव की अंगुलियों से पेन पकड़ कर एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने न्युक्ति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री का आभार प्रकट किया है।

Author