बीकानेर, सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सोमवार को भरे मेले के दौरान आमजन ने ईवीएम वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली के बारे में जाना।
स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से मेला स्थल पर वोटर हेल्प डेस्क स्थापित की गई। इस दौरान आमजन को वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षमा तथा सी विजिल ऐप बारे में बताया गया। वहीं ईवीएम-वीवीपीएटी से जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। मास्टर ट्रेनर हरिहर राजपुरोहित तथा स्वीप प्रकोष्ठ के भवानी सोलंकी ने डेस्क का नेतृत्व किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से प्रारंभ किए गए ई-सर्टिफिकेट भी डाउनलोड करवाए गए। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को ईवीएम की कार्य प्रणाली से रूबरू करवाने के लिए का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में सुजानदेसर में भरने वाले मेले के दौरान यह कार्यक्रम हुआ। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले पैदल जातरुओं और आमजन ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी हासिल की। इस दौरान एक हजार से अधिक लोगों ने ईवीएम की कार्यप्रणाली के बारे में जाना।