Trending Now












बीकानेर,आज पशु चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी जारी रहा।क्योंकि पशु चिकित्सकों की एकमात्र मांग एनपीए की सरकार द्वारा नहीं मानी गई है। बीकानेर जिला एनपीए-संघर्ष के संचालक डॉ ओ पी पड़िहार ने बताया कि मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना अंतर्गत राहत शिविरों में लगभग अस्सी लाख पशुओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है अभी तक मात्र 350 पशुओं का ही बीमा किया गया है.
डॉ कमल व्यास ने बताया कि
आज धरना स्थल पर मनोकामना पूर्ति हेतु एक हवन का आयोजन किया गया। डॉ कुलदीप चौधरी ने बताया कि हमारे देश की जीडीपी में पशुपालन का योगदान 12% है और राजस्थान दुग्ध उत्पादन में भी एक नम्बर पर है, फिर भी पशुचिकित्सकों की एकमात्र मांग नहीं मानी जा रही।राज्य के कुछ हिस्सों में लंपी महामारी ने भी दस्तक दे दी है।
डॉ राजेश पारीक ने बताया कि हमारी माननीय मुख्यमंत्री से मांग है कि पशुपालकों के हितार्थ हमारी एकमात्र मांग एनपीए को मान लिया जाए तो यह पशुपालकों के हित में होगा।
आज धरने पर डॉ नरेश शर्मा,डॉ राजेश पारीक, डॉ निशा चोपड़ा ,डॉ रुपल दाधीच, डॉ रितु शर्मा, डॉ रितु मिढा,डॉ कमलेश धवन, डॉ उत्तम भाटी ,डॉ हरि कारण बिठू ,डॉ लक्ष्मीनारायण ,डॉ सुनील विश्नोई, डॉ पुनम पुरी,डॉ, सुनील मेघवाल, डॉ लखनपाल आदि बड़ी संख्या में पशुचिकित्सक उपस्थित रहे।

Author