Trending Now




बीकानेर, मारवाड़ हॉस्पिटल के काउंटर से करीब बीस लाख रुपए का गबन का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो सदर थाने में अपने कर्मचारी के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब भर्ती मरीजों का रिकार्ड खंगाल रही है।

रेलवे ग्राउंड के पास स्थित मारवाड़ अस्पताल के प्रबंधक अजय कुमार वर्मा ने एफआईआर दर्ज करवाई है। अजय का आरोप है कि नारायण चारण उनके यहां काउंटर पर काम करता था। इस दौरान रोगियों की पर्ची बनने पर भुगतान लिया जाता। ये पर्ची बाद में निरस्त भी होती है तो भुगतान वापस कर दिया जाता है। इस बीच पता चला कि बड़ी संख्या में पर्चियां फर्जी तरीके से निरस्त बताकर उसका भुगतान अपने पास रख लिया गया। जिन रोगियों की पर्ची निरस्त बताई गई, हकीकत में वो अपना इलाज ले रहे हैं या इलाज ले चुके थे। एक-दो मामलों का पता चलने के बाद पूरे मामले की अस्पताल स्तर पर छानबीन की गई। इसके बाद करीब बीस लाख रुपए के गबन की आशंका जताई गई। अब नारायण चारण के खिलाफ बीस लाख रुपए गबन करने का मामला दर्ज कराया गया है। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई हनुमंत सिंह को सौंपी गई है।

Author