Trending Now












बीकानेर,महिला मंडल स्कूल परिसर सी के बिरला हॉस्पिटल जयपुर की ओर से बेटी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार व (बेटी सम्मान) का आयोजन रखा गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा की बेटियां एक कुल को नहीं बल्कि दो कुलों को तारने वाली होती है। माता-पिता उनकी प्रतिभा को परखते हुए समुचित अवसर प्रदान करें तो बेटियां अनंत आकाश में अपनी उड़ान से दुनिया को आश्चर्यचकित कर देती है सिद्धि कुमारी जी कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे देश आगे बढ़ रहा है। मोदी जी ने महिलाओ को आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त किया है।मुझे ख़ुशी होती है कि मेरे शहर की महिलाये देश दुनिया मे बीकानेर का नाम रोशन कर रही है। इसी अवसर पर सी के बिरला हॉस्पिटल के जी आई सर्जन डॉ सौरभ कालिया ने वर्तमान में भोजन और उसकी गुणवत्ता पाचन और पेट के रोगों के कारण और उसके निवारण की जानकारी देते हुए कहा की वर्तमान दौर में मोटापा सबसे बड़ी बीमारी बन रहा है और इसी से अन्य रोग भी उत्पन्न हो रहे हैं सी के बिरला हॉस्पिटल जयपुर के ईएनटी सर्जन डा विजय शर्मा ने नाक कान और गला रोग जो सामान्य एलर्जी होने पर भी दवा विक्रेताओं से पूछ कर दवा का सेवन करना एक ऐसी आदत बन गया जो भविष्य में खतरनाक साबित होता है कार्यक्रम में महिला मंडल स्कूल के संचालक गजेंद्र सिंह राठौड में कहा कि महिला मंडल स्कूल की स्थापना ही बालिका शिक्षा को केंद्र में रखकर की गई थी और वर्तमान में भी बालिकाओं के सर्वांगीण विकास संस्था समर्पित है कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं के जीवन स्तर को संवारने हेतु समर्पित विविध संस्थाओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर के किया।कार्यक्रम में इंदु शर्मा ने बेटियो पर स्वरचित कविता पाठ से सब को भावुक कर दिया, डा हरमीत सिंह ने नशे से दूर रहने का आह्वान किया,मार्शल आर्ट ट्रेनर प्रीतम सेन ने बेटियो को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग लेने की बात कही। सी के बिड़ला हॉस्पिटल के संजीव जाजोरिया ने सामाजिक सरोकार के लिए प्रतिबद्धता की जानकारी दी।नारी शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती मधु खत्री ने सभी का आभार और धन्यवाद दिया,सुहानी शर्मा ने आखिर में राष्ट्रगान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया।कर्यक्रम संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया

Author