बीकानेर,संस्थान संचालक जेठा राम ने बताया कि विशेष स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए अब सांकेतिक माध्यम से भी पढ़ाया जा रहा है। हर शब्द व कक्षा के लिए अलग संकेतक भाषा तैयार कराई गई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मधु जैन ने कहां की हमारा प्रयास रहेगा की भाषा सुधार के लिए देंगे शब्द ज्ञान शिक्षा केंद्र के निर्देशों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में अधिकतर स्कूली बच्चे मिडिल क्लास में भी पहुंचकर सही भाषा का उपयोग नहीं करते।
अध्यापक अजय कुमार ने कहां की वह अपनी बोली से ही संबोधन करते हैं इस कारण उनके शैक्षणिक स्तर में तेजी से बदलाव नहीं आ पाता। इसलिए उनके शब्दों का ज्ञान भी संकेतक भाषाई ज्ञान के साथ दिया जाएगा।
कार्यक्रम में एडवोकेट दयाराम जी कुकणा, शिला जी जैन, सुभाष यादव, सुमन शर्मा, राजेश कुमार, सौरफ् अली आदि मौजूद रहे।