श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,अणुव्रत समिति श्री डूंगरगढ़ की इकाई का शपथग्रहण 24 सितम्बर 2023 को तथा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति के मंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता रणवीर सिंह सिंह खिची ने बताया कि कस्बे के धोलिया नोहरा तेरापंथ भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह में डा साध्वी सम्पूर्ण यशा का सानिध्य मिलेगा। एवं साध्वी श्री का प्रेरणा पाथय भी समिति सदस्यों के साथ साथ सामाजिक संस्थाओं में सदस्यों को मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष सुमति पारख करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पर्यावरण विद डा श्याम सुंदर ज्याणी मुख्य वक्ता तथा समाजसेवी राजस्थान सरकार से प्राईड आफ राजस्थान से सम्मानित तथा भीखमचंद पुगलिया चिकित्सा सेवा में विशेष रूचि रखने वाले श्री डूंगरगढ के प्रमुख भामाशाह उद्योगपति मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं युवा व महिलाओं को भी आमंत्रित गया है । अणुव्रत के माध्यम से स्वस्थ समाज सोहादित समाज के निर्माण पर चर्चा की जाएगी।
तैयारियां अंतिम चरण में रक्तदान श्रद्धांजलि देंगे
कस्बे के समाजसेवी स्व विजय सिंह पारख अणुव्रत समिति के अध्यक्ष भामाशाह श्री गोपाल गोशाला के अध्यक्ष जैन सितंबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष तथा तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में पदाधिकारी रहें हैं। स्व विजय सिंह पारख की स्मृति में श्री डूंगरगढ अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा रक्तदान संग्रहण शिविर मे 24 सितंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा। रक्त संग्रहण पी बी एम चिकित्सालय की टीम द्वारा किया जायेगा