Trending Now




बीकानेर,राजस्थान (सवाई माधोपुर) के रणथंभौर नेशनल पार्क से 500 मीटर दूर स्थित तालाब में मगरमच्छ, सांप, मेंढक, मछलियों सहित डेढ़ लाख जलीय जीवो की हत्या का मामला प्रकाश में आया है ।

गौरतलब है कि बहरावडा के सरपंच द्वारा ठेकेदारों को उक्त तालाब ₹ 80000 /_ में ठेके पर दिए जाने से ठेकेदारों ने इस तालाब में 6 सितम्बर को 10 नावों से कीटनाशकों का भारी भरकम प्रयोग कर कीटनाशी पदार्थ का तालाब में छिड़काव किया जिससे डेढ़ लाख जीवो की मृत्यु हो गई । रसायनों के प्रयोग करने से अनेक जीव तड़प तड़प कर मर गए।

भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांश वेद ने अध्यक्ष भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार को लिखे पत्र में बताया की प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघ परियोजना के 1 किलोमीटर में एवम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार किसी भी राष्ट्रीय पार्क के 10 किलोमीटर के दायरे में कोई भी व्यावसायिक गतिविधि बिना नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्डलाइफ एवम् भारत सरकार की अनुमति के नहीं की जा सकती है ।

पर्यावरण विद बाबूलाल जाजू ने भी सबंधित अधिकारियो को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की भी मांग की है।

ऐसे में स्थानीय लोगों का रोष जाजय है ।

मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने का आग्रह किया है।

Author