Trending Now












बीकानेर,मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को नगर निगम सभागार में निगम कार्मिकों, नवदंपति और आमजन के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र और वंचित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना तथा उसे मतदान के लिए प्रेरित करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जागरूक मतदाता इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा विभिन्न माध्यमों से यह संदेश प्रसारित किया जाए। स्वच्छता वाहनों से प्रचार-प्रसार को भी प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें मतदान के रूप में महत्वपूर्ण अधिकार दिया है। इसका उपयोग करना हमारी जिम्मेदारी और दायित्व है। इस दौरान उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई तथा प्रतिभागियों को ईवीएम-वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली के बारे में बताया।
समारोह स्थल पर मतदान की रंगोली भी सजाई गई।
नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा ने विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी और कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करते हैं।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़ ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ईवीएम प्रदर्शन, स्कूलों में रैलियां तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करते हुए आम जन को जागरूक किया जा रहा है।
नगर निगम उपायुक्त रोहित चौहान ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने किया।
इस दौरान पवन खत्री ने वोटर हेल्पलाइन ऐप से जुड़ी जानकारी दी।
इस दौरान हरिहर राजपुरोहित, बजरंग जाट, सुधीर मिश्रा, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।
प्रतिभागियों ने मतदाता सूची और मतदान प्रक्रिया से जुड़े सवाल किए, जिनका जवाब संबंधित अधिकारियों द्वारा दिया गया।

Author