बीकानेर,कौशल विकास एवं उ़द्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से जिले में संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा 15-30 सितम्बर के तहत गुरूवार को मोहल्ला पंजाबगिरान में संस्थान द्वारा संचालित अस्सिटेंट ड्रेस मैकिंग प्रशिक्षण केन्द्र पर स्वछता अभियान चलाया गया। जिसमें संस्थान से जुड़े युवक-युवतियों की सहभागिता रही।
इस अवसर पर समाजसेवी मो. रमजान ने कहा कि वर्तमान में प्लास्टिक, डिब्बे, बोतलें एवं कचरा आदि का सदुपयोग कर इसे रोजगार का जरिया बनाया जा सकता है। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए वेस्ट मेटेरियल के रिसाइक्लिंग पर कार्य होना बहुत जरूरी है। जिसमें घरेलू सामान, प्लास्टिक, पेपर, इलेक्ट्रिक तार, कन्स्ट्रक्शन वेस्टेज, एल्यूमिनियम एवं बेट्रीज को रिसाइक्लिंग किया जा सकता है। संस्थान की संदर्भ व्यक्ति श्रीमती शबीना ने कहा कि युवा शक्ति ही आने वाले देश का भविष्य है। उनमें क्षमताऐं भरी पड़ी है, जरूरत है तो उचित अवसर का। इसके पश्चात स्वच्छता पखवाड़ा से सम्बन्धित स्वस्थता शपथ भी सामूहिक रूप से ली गई। इस मौके पर मेहरूनिशा, शबनम, रेशमा, नसीम, अफसाना, फरजाना आदि उपस्थित थी।