Trending Now




बीकानेर,अणुव्रत लेखक मंच के तत्वावधान में अणुव्रत समिति , गंगाशहर द्वारा दिनांक 24 सितंबर को “लेखक एवं प्रबुद्धजन सम्मेलन” का आयोजन नैतिकता के शक्तिपीठ, गंगाशहर( आचार्य तुलसी समाधि स्थल) के प्रांगण में किया जाएगा। सम्मेलन शाम 5 बजे से आरंभ होगा।

समिति अध्यक्ष भंवर लाल सेठिया ने बताया की “अणुव्रत के आलोक में व्यक्ति से राष्ट्र और विश्व निर्माण तक” विषय पर आयोजित इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल होंगे । मुख्य वक्ता दाताश्री रामेश्वरानंद जी,
डॉ. धनपतसिंह जी जैन,और मोटीवेशनल स्पीकर डॉ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली होंगे।

केंद्रीय प्रचार प्रसार मंत्री धर्मेंद्र डाकलिया ने बताया की “अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर, महामंत्री भीखम जी सुराणा, इस सम्मेलन के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ वीरेंद्र भाटी, मंगल , दीपक आंचलिया और पूरी राष्ट्रीय टीम इस अवसर पर उपस्थित रहेगी।

समिति मंत्री मनीष बाफना ने बताया की इस सम्मेलन में लेखक, कवि, शिक्षक, वक्ता, पत्रकार, अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी,सामाजिक व्यक्तित्व और शहर के चिंतनशील और प्रबुद्ध व्यक्तित्व, जैन महासभा,जीतो, तेरापंथी सभा, तेयूप , तेरापंथ महिला मंडल , टी. पी. एफ. , किशोर मंडल , कन्यामंडल और आस पास की अणुव्रत समिति आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सभी को समिति की ओर से सादर स्नेहभरा आमंत्रण है।
अणुव्रत की विचारधारा का उद्देश्य व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण है, इस राह पर बुद्धिजीवी वर्ग आम जन में नैतिकता के प्रति आस्था दृढ़ करने में योगभूत बने, यह आवश्यक है।

सम्मेलन प्रभारी कर्णिदान रांका और नवीन सोलंकी ने बताया की” इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु संपर्क, और प्रबंधन में समिति की पूरी टीम युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।
किशन बेद, भैरूदान सेठिया, देवेंद्र बोथरा , मनोज सेठिया, राजेंद्र पारख, राजेंद्र बोथरा, नवरतन तातेड, राजेश बेद, जैन मनोज सेठिया,मनोज छाजेड़, हेमराज गुलगुलिया,अरिहंत नाहटा, मुकेश पारख, विजय पारख, केसरी चन्द बाफना, कन्हैयालाल बोथरा,पुखराज दुग्गड, मांगीलाल बोथरा, अनिल बेद,राजेश बुच्चा,रघुवीर प्रजापत, डॉ. राजेंद्र विश्नोई, हेमराज जाजड़ा, शिव बच्छ, बच्छराज गुलगुलिया, शिव शंकर उपाध्याय,पियूष फलोदिया , रोशन बाफना, संतोष बोथरा, अनुपम सेठिया, निर्मल बेद, बबिता सेठिया, प्रेम बोथरा, मधु छाजेड़, लक्ष्मी सेठिया, आदि पूरी टीम अनवरत व्यवस्था प्रबंधन में जुटी हुई है।

Author