Trending Now




बीकानेर,वर्षा के बाद भी आम किसानों के चेहरे मुरझाने का कारण बारानी खेती बर्बादी के बाद ही वर्षा का होना जिसके चलते किसान अपने आप को ठगा महसूस करने लगा है उनका कहना है कि इस महंगाई में बीज खरीदने के बाद बुवाई की गयी पर परमात्मा ने वर्षा नहीं की औऱ हमारी फसलें खतम हो गयी । अब जब सरकारी आदेश से सूखा पड़ने की वजह से अकाल घोषित करने का समय आया तो वर्षा हो गयी । जिसके चलते पहले परमात्मा रूठा औऱ अब सरकार की बारी है किसानों का कहना है कि सरकारी आदेशो से नापासर, देवासर, कल्याण सर ओर आसपास के इलाकों का ईमानदारी से सर्वेक्षण करवाया जावे औऱ इन इलाकों को अकालग्रस्त घोषित किया जावे । साथ अकाल राहत के उपाय किये जावे ।

Author