
बीकानेर,बीकानेर के कचहरी परिसर में हुए एक हादसे में बाइक सवार युवक सेना के ट्रक के नीचे आ गया। गंभीर हालत में उसे पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है। गंभीर युवक को पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाकर इलाज करवा रहे प्रत्यक्षदर्शी दिनेशसिंह भदौरिया का कहना है, कचहरी परिसर में गंगाथियेटर के आगे टर्न लेते हुए बाइक सवार सेना के ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक के आगे वाले पहिये के नीचे बाइक सहित फंस गया। गनीमत यह रही कि ट्रक तेजी से नहीं चल रहा था। ड्राइवर ने हाथोंहाथ रोक लिया। युवक को बाहर निकालकर भदौरिया और उसके साथी टैक्सी में डालकर पीबीएम ट्रोमा सेंटर लेकर गए। यहां उनका इलाज करने से पहले जांच चल रही है। एक पांव का सूजन देखकर लग रहा है कि उसमें फ्रेक्चर हुआ है।