
बीकानेर,शनिवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा से विधायक सिद्धिकुमारी ने अपने कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान कई मामलों का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि कार्यालय में हुई जनसुनवाई में क्षेत्र के लोगो ने अपनी समस्याएँ बताई जिनको अधिकारियों को निर्देश दिये।कहा मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि स्वच्छ बीकानेर स्वस्थ्य बीकानेर की राह पर चलकर विधानसभा के सभी वार्डों मे विकास के कार्य करवा सकु। जिसमे कुछ सफल हुई हूँ कुछ काम बाकी है। जिन पर काम चल रहा हैं । साथ ही विधायक ने मानव अधिकार सामजिक कल्याण संघ के विशाल रक्तदान शिविर व राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान के बैनर का विमोचन किया अवसर पर गंगाशहर ,खतूरिया कॉलोनी,तिलकनगर , सुभाषपुरा, स्वर्णजयंती योजना,चौधरी कालोनी , आजाद नगर,विवेकनगर , रामपुरा आदि क्षेत्रों के लोग काफी संख्या में मोजूद रहे।