Trending Now












बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर कार्यशाला में छात्राओं ने सीखे रचनात्मक कौशल के गुर राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय ,बीकानेर एवं संतोष मंगल सेवा संस्था,बीकानेर के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एम ओ यू ) के तहत, महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता संवर्द्धन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) एवं संतोष मंगल सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं में रचनात्मक और तार्कि,क कौशल का विकास करने के उद्देश्य से 14 से 16 सितंबर 2023 तक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गयाl विषय विशेषज्ञ आर एन ग्लोबल यूनिवर्सिटी के भूतपूर्व कुलपति एवं संतोष मंगल सेवा संस्था के चेयरमैन डॉ रविंद्र मंगल थे l कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में, डॉ मंगल ने संस्था के उद्येश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को रचनात्मकता और तार्किक कौशल के बीच अन्तर बताया l महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ इंदिरा गोस्वामी ने स्वागत व अभिनंदन करते हुये, कार्यशाला को सफल बनाने का आह्वान किया l इस कार्यशाला में लगभग 80 छात्राओं ने पंजीकरण करवाया l

कार्यशाला के दूसरे और तीसरे दिन छात्राओं को कुछ टास्क दिए गए, जिसमें, उन्होंने अपनी रचनात्मकता, कल्पनाशक्ती का परिचय देते हुए सफलता पूर्वक उनको पूरा किया l छात्राओं को बहुत ही सरल, सहज एवं रोचक कार्यशैली में जीवन में संतुलन, सामंजस्य का महत्व समझाते हुए, प्लास्टिक बोतल से गुब्बारे में हवा भरना, आलू से विद्युत प्रवाहित करना जैसे प्रयोगों के द्वारा न केवल विज्ञान की छात्राओं ने अपितु कला एवं वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने भी भौतिक शास्त्र जैसे कठिन विषय की आधारभूत अवधारणाओं को आत्मसात किया l छात्राओं के साथ-साथ उपस्थित संकाय सदस्यों ने भी इस तरह की कार्यशालाओं को आगे भविष्य में आयोजित करने की अनुशंसा की l
कार्यशाला के अंतिम व समापन सत्र में छात्राओं ने अपने विचार साझा किए और सभी पंजीकृत छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर, उत्साहवर्धन किया गया l आयोजन सचिव डॉ कल्पना खंडेलवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया

Author