Trending Now




बीकानेर,एक शव को बिना उच्चाधिकारियों को सूचित किये डिस्पोजल करने को गंभीर लापरवाही मानते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने लूणकरणसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह व एएसआई ईश्वर प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया है। इस प्रकार की कार्रवाई कर एसपी ने अन्य थानाधिकारियों व पुलिस जवानों को एक सीधा संदेश दिया है कि कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब रहे कि आज सुबह मलकीसर पंपिंग स्टेशन पर एक युवती की लाश मिली थी। जिसका पोस्टमार्टम करवाकर लूणकरणसर पुलिस ने शव को दफना दिया था। इसकी सूचना महाजन पुलिस को देना उचित नहीं समझा। जबकि महाजन से दो दिन पहले एक 18 वर्षीय युवती लापता हुई थी। जिसकी गुमशुदगी महाजन थाने में भी हुई थी। मौके पर पहुंचे युवती के परिजनों ने फोटो के आधार पर शव को पहचाना है। अब शव को निकलाकर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। नियमानुसार 72 घंटे शव को रखना अनिवार्य होता है। लेकिन लूणकरणसर पुलिस ने ऐसा नहीं किया।

Author