Trending Now




बीकानेर,रेलवे द्वारा दिनांक 16.09.2023 से 02.10.2023 ( गांधी जयंती) तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़े का उद्घाटन समारोह रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें रेलवे बोर्ड अध्यक्षा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती जया वर्मा सिन्हा ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा तथा बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार अन्य अधिकारियों के साथ मंडल कार्यालय के सभा कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेल गाड़ियों, रेलवे स्टेशनों, स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनियों, रेलवे अस्पताल व स्वास्थ्य इकाइयों, कार्यालयों इत्यादि को स्वच्छ रखने के लिए सघन सफाई अभियान, गहन निरीक्षण तथा रेल उपयोगकर्ताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। प्रत्येक दिन अलग -अलग विषयों और स्थापनाओं पर स्वच्छता और जन जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता शपथ एवम जागरूकता, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेल गाड़ी, स्वच्छ पटरी, स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कॉलोनी एवम परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ जलाशय एवम पार्क, स्वच्छ प्रसाधन एवम पर्यावरण, स्वच्छ स्पर्धा, सिंगल यूज प्लास्टिक को ना, समीक्षा व स्वच्छता जागरूकता रैली आदि शीर्षक से प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। पखवाड़े का समापन 02 अक्टूबर गांधी जयंती को सामुदायिक दिवस एवम सेवा दिवस के रूप में किया जाएगा। इस दिन सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए श्रमदान किया जाएगा । इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन, कारखानो, कोचिंग डिपो, कार्यालयों इत्यादि में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया जाएगा।

प्रथम दिन रेल कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी तथा प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। रेल यात्रियों को स्वच्छता का महत्व समझाया जायेगा। स्वच्छ स्टेशन और स्वच्छ रेलगाड़ी के दिन ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और रेलवे कार्यालय में गहन सफाई अभियान चलाया जायेगा जिसमे रेल कर्मचारियों भी श्रमदान करेंगे। स्वच्छ पटरी पर *”हरी पटरी साफ सुथरी*” अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही रेलवे कॉलोनियों, रेस्ट हाउस इत्यादि में भी गहन सफाई और पौधारोपण किया जायेगा। स्वच्छ आहार एवं स्वच्छ नीर के अंतर्गत कैंटीन, फूड स्टॉल की गहन जांच की जाएगी। पैंट्री कार के साथ पानी के लिए लगाए गए ट्रीटमेंट प्लांट्स, फिल्ट्रेशन प्लांट एवं अन्य जल स्रोतों की भी जांच की जाएगी। स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण के अंतर्गत सभी रेल स्थापनाओं में टॉयलेट ब्लॉक की स्वच्छता तथा पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी तथा वृक्षारोपण के लिए श्रमदान किया जाएगा ।पर्यावरण संरक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के लिए भी जागरूक किया जायेगा।

Author