Trending Now












बीकानेर,न्यू तरूण मण्डल समिति नत्थूसर बास बीकानेर का छब्बीसवां विशाल भण्डारा जैसलमेर मार्ग स्थित रानेरी मे दिनांक 13 सितम्बर से लगातार चल रहा है ।

इस भन्डारे मे फव्वारों से युक्त महिला व पुरूष पदयात्रियों के लिए अलग-अलग स्नानघर बनाए गए है।
पदयात्रियों को देशी घी निर्मित मिष्ठान सहित के सब्जी- रोटी दाल-कढी चावल-खिचडी के साथ पापड़ चिप्स कोपता जलेबी व पावभाजी चाउमीन परोसा जा रहा है ।
अध्यक्ष सुरेश सांखला के अनुसार चाय कॉफी व चिकित्सा सेवा की जिम्मेवारी मार्गदर्शक सदस्य जेठमल सांखला व  ओमप्रकास राठी , भण्डार गृह श्रीगोविन्द गाट , राशन आपूर्ति मूलचंद पंचारिया व बजरंग राणीसर टैन्ट महादेव सांखला व मधाराम सांखला वित्त व्यवस्था श्याम सांखला गौत्तम सेठिया सुनील बांठिया राहुलदेव व उमेश‌ सांखला‌ देख रहें है ।
व्यवस्था में एडवोकेट महावीर सांखला ईंजी श्याम‌जी सारण बजरंग लाल सैनी‌ मोहनगाट महावीर‌ भादू‌ अशोक‌ सांखला सहयोग‌ कर रहे है ।
वरिष्ठ सदस्य श्री शिवशंकर सांखला‌ के अनुसार भण्डारे मे अब तक करीब सात हजार‌ पैदल जातरी प्रसाद ग्रहण कर चूके है ।

समिति की घर्मशाला मे महेश सांखला के निर्देशन में टिन शैड का निर्माण किया जा रहा है ।
अमरचंद बैद शीतल जल का प्रबन्धन देख रहे है ।
शिविर स्थल पर प्रकाश जल व स्वच्छता का‌ ध्यान पार्षद मुकेश पंवार रख रहे है ।
पदयात्री शिविर व्यवस्था से अति प्रसन्न‌ दिखाई देते है ।
बाबा रामदेव के जयकारों से शिविर‌ हर पल नवीन ऊर्जा प्राप्त कर रहा है ।
अध्यक्ष ने कहा कि बाबा की कृपा‌ और समस्त साथियों के सहयोग‌ से सेवा कार्य‌ संपादित हो रहा है ।

Author