Trending Now




बीकानेर,नोखा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पर्याप्त लाइट नही मिलने व बारिश नही होने के कारण फसले चौपट हो गयी है । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने प्रभावित खेतो में जाकर खराब फसल को देखा और मोके से अधिकारियों से वार्ता करके विशेष गिरदावरी करवाने की मांग की ।

विधायक बिश्नोई ने बताया कि नोखा विधानसभा सहित जिले भर करीब 45 हजार हेक्टेयर में बिटी कपास में गुलाबी सुंडी का भयंकर प्रकोप से फसल बर्बाद हुई है । जिसका मुख्य कारण बिटी कपास कंपनियों द्वारा किसानों को बेचा गया नकली बिटी कपास का बीज देना है ।

इस क्षेत्र में राशि सीड, अंकुर सीड, सुपर सीड,अजीत सीड सहित अन्य कंपनियो की सभी बिटी कपास का नकली बीज किसानो को बेचा और किसानों की कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।
और ऊपर से राज्य सरकार ने कृषि कुओं पर बिजली 6 घण्टे नही दी जिसके कारण किसानों की पानी के अभाव में खेतो में खड़ी मुंगफली की फसल सुख गयी।
और जिले सहित प्रदेश के अन्नदाता को बिटी कपास बीज कंपनिया और राज्य सरकार ने मिलकर बर्बाद कर दी ।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष मांगूसिंह, मनमोहनसिंह, प्रतापसिंह, मनोहर भादू, रामनिवास सीगड़, शिवरतन माडिया सहित उपस्थित रहे ।

Author