Trending Now




बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में दिनाँक 8 सितंबर से 14 सितंबर तक आंतरिक गुणवत्ता संवर्द्धन समिति (आईक्यूएसी) के द्वारा फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम (संकाय संवर्द्धन कार्यक्रम) सफ़लतापूर्वक संपन्न हुई l एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में समसामयिक विषयों आपदा प्रबंधन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्युरिटी पाठयक्रम डिजाइन, और विद्यार्थियों में रचनात्मक गुणों का विकास पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए और संकाय सदस्यों के साथ विचार-विमर्श भी हुए l विषय विशेषज्ञों में सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं शिक्षाविद डॉ शिशिर शर्मा, मोदी यूनिवर्सिटी,लक्ष्मणगढ के कॉम्प्युटर साइंस विभाग के प्रोफेसर डॉ आनंद शर्मा, अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बीकानेर कॉम्प्युटर साइंस विभाग के प्रोफेसर डॉ अजीत पूनिया, डूंगर कॉलेज की अँग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ दिव्या जोशी और आर एन ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पूर्व वी सी डॉ रविंद्र मंगल रहे l कार्यक्रम की समाप्ति के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ इंदिरा गोस्वामी ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आइक्यूएसी टीम बधाई दी और आगे भी ऐसे समसामयिक विषयों पर सेमिनार, कार्यशाला को आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया l

आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ रजनी शर्मा ने कहा कि संकाय संवर्धन कार्यक्रम से न केवल ज्ञान अभिवृद्धि होती है अपितु संकाय सदस्यों को स्वयं को अपडेट करने में भी सहायता मिलती है l आइक्यूएसी के आयोजन सचिव डॉ निधि, डॉ असित, डॉ रीना ,डॉ कल्पना, डॉ उज्ज्वल, डॉ विनोद कुमारी, डॉ नीलोफ़र, डॉ अंजली एवं डॉ सीमा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए l

Author