Trending Now












बीकानेर,राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं एलिम्को मोहाली के संयुक्त तत्वावधान में जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अंग उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन बुधवार को राजकीय नेत्रहीन छात्रवासित विद्यालय, बीकानेर में किया गया। एडीपीसी बीकानेर गजानन्द सेवग ने अंग उपकरण वितरण कैम्प का शुभारम्भ किया। एपीसी कृष्ण मोहन शर्मा ने विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं से सम्बन्धित वर्ष भर आयोजन होने वाली समावेशी गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला। कैम्प में सत्र 2021-22 में मेडिकल कम फंक्शनल एसेसमेन्ट कैम्प में अंग उपकरण के लिए चिन्हित 59 विशेष बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। कैम्प में विशेष बच्चों को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, कैलीपर, कृत्रिम अंग दृष्टि बाधित विद्यार्थियों को मोबाइल इत्यादि 86 उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम अधिकारी शिवशंकर चौधरी ने दिव्यांग बालक बालिकाओं के हितार्थ सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मंच संचालन संदर्भ व्यक्ति अमित साध ने किया। शिविर में आनन्द पारीक, नवाब अली और धीरज पारीक ने सहयोगार्थ अपनी उपस्थिति दी। अंत में प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद खान ने सभी अतिथियों का धन्यवाद स्थापित कर कार्यक्रम समापन किया।

Author