Trending Now




बीकानेर,नोखा 33 क्षेत्र में कृषि कुओ एवं गांवों में वोल्टेज की भारी समस्या को देखते हुए जोधपुर डिस्कॉम से धरनोक व महियो की ढाणी सुरपूरा में स्वीकृत 33 केवी जीएसएस की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवाई है । यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी ।

विधायक बिश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या को देखते हुए किसान जिनकी फसले बिजली कटौती व कम वोल्टेज की समस्या के कारण दम तोड़ रही है इसके मद्देनजर लगातार प्रयास करके स्वीकृत 33 केवी जीएसएस धरनोक, महियों की ढाणी की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवाई है । जल्द अन्य कार्यवाही पूर्ण करवाकर टीएस जमा करवाकर जल्द कार्य शुरू करने के प्रयास किये जायेगें । इसके साथ ही 33 केवी जीएसएस गुन्दुसर, रातड़िया, कक्कू, उदासर पर 3.15 व 5 एमवीए के एक-एक अतिरिक्त ट्रांसमीटर स्वीकृत करवाये है । जिससे दर्जनों गांवों में वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा । इससे पूर्व रासीसर में 5 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसमीटर लग चुका है ।

Author