Trending Now












श्रीगंगानगर। शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार के कारोबार पर सख्ती के बाद सेंटरों पर ताले लग गए हैं। इसी के साथ ऑन डिमांड लड़कियों की सप्लाई होटलों में होने की सूचनाएं आ रही हैं। इस बीच होटल के मालिकों को पुलिस ने चेतावनी दी है कि उनके यहां औचक निरीक्षण में अगर कोई अवैध गतिविधि पकड़ी गई तो मालिक पर नामजद मुकदमा होगा। होटल को सील कर दिया जाएगा।
गिरफ्तारी भी की जाएगी। इस संबंध में एसपी राजन दुष्यंत ने पुलिस लाइन में होटल मालिकों व संचालकों को बुलाकर बैठक की। इसमें साफ-साफ कहा है कि पुलिस होटलों का औचक निरीक्षण करेगी। होटल में ठहरे लोगों की आईडी की जांच की जाएगी। अगर जिले के रहने वाले होटल में कमरा बुक किए पाए गए तो इसका सीधा संदेह यही जाएगा कि होटल के रूम में कोई गैर कानूनी काम हो रहा होगा।
जांच में संदेह सही पाया गया तो न केवल रूम में पकड़े गए लोग बल्कि होटल के मालिक को भी मुकदमे में गिरफ्तार कर होटल को सील कर दिया जाएगा। बैठक में एएसपी सहीराम बिश्नोई, सीओ सिटी अरविंद बैरड़, शहर थानों के प्रभारी मौजूद थे।
होटलों की निगरानी को सादा वर्दी में डीएसबी व डीएसटी की टीमें लगाई
एसपी ने बैठक में आए होटल संचालकों को चेतावनी दी कि उनके प्रतिष्ठानों की जिला विशेष शाखा और डिस्ट्रिक स्पेशल टीम निगरानी करेगी। सादा वर्दी में पुलिसकर्मी होटलों में अवैध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। संबंधित थाना पुलिस के अलावा दूसरे थाने की पुलिस टीम भेजकर औचक निरीक्षण करवाया जाएगा।
एएसपी सहीराम बिश्नोई ने बैठक में होटल संचालकोंं से कहा कि उनका फर्ज है कि वे अपने यहां रूम लेेने को आ रहे संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को सूचना दें। ऐसे लोग होटल में आश्रय लेकर असामाजिक गतिविधि और वारदात की प्लानिंग करते हैं। इससे हमारे यहां के नागरिक ही प्रभावित होते हैं।

Author