बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ (शे) के प्रतिनिधिमंडल ने आज शिक्षा निदेशालय में श्री अरविंद व्यास संयुक्त निदेशक (कार्मिक), श्री रमेश हर्ष उपनिदेशक, महात्मा गांधी विद्यालय प्रकोष्ठ, श्री राकेश ढला जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (नियुक्ति प्रकोष्ठ प्रभारी) एवं संस्थापन शाखा (F-Section) के अधिकारियों के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बिंदुवार विस्तृत चर्चा कर नवक्रमोनत उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महात्मा गांधी विद्यालयों में कार्यरत अधिशेष शिक्षकों का समायोजन नवनियुक्ति से पूर्व करने को लेकर विस्तृत वार्ता की
जिला मंत्री भंवर सांगवा ने बताया कि शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों से संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर अनुरोध किया है कि शिक्षक भर्ती 2022 के अंतर्गत नवनियुक्ति से पूर्व नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 3A शिक्षकों का यथावत समायोजन के आदेश जारी करने एवं 3B अधिशेष शिक्षकों का अन्यत्र विद्यालयों में काउंसलिंग द्वारा समायोजन करने, महात्मा गांधी विद्यालयों में कार्यरत अधिशेष शिक्षकों का समायोजन करने, 17 नवीन जिलों में कार्यरत अध्यापकों एवं कार्मिकों को अपना जिला चुनने का विकल्प लेने, मुख्यमंत्री बजट घोषणा में 3828 नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदों का सृजन कर वित्तीय स्वीकृति जारी करने, पदोन्नति के संबंध में न्यायालयवाद निस्तारण तक तदर्थ पदोन्नति की जावे, जिससे अधिशेष एवं नवनियुक्ति में रिक्त पदों की उपलब्धता हो सके, जिस पर संयुक्त निदेशक (कार्मिक) माध्यमिक शिक्षा निदेशालय श्री अरविंद व्यास ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि संगठन द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं को निदेशक महोदय के समक्ष रखा जाएगा तथा यदि आवश्यकता महसूस हुई तो संगठन के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा, जिस पर संगठन के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया की अधिशेष शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करके ही स्पष्ट रिक्त पदों पर ही नई नियुक्ति की जाए, यदि नवनियुक्ति से पूर्व अधिशेष शिक्षकों का समायोजन नहीं किया जाता है तो राज्य भर में लगभग 20,000 शिक्षकों के वेतन आहरण की समस्या खड़ी हो जाएगी, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है
जिला प्रवक्ता अरुण गोदारा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, जिला मंत्री भंवर सांगवा, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, प्रदेश प्रतिनिधि रेवंतराम गोदारा, शिक्षक नेता भंवर पोटलिया, शिव शंकर गोदारा, देवेंद्र जाखड़, जगदीश डिडेल, भंवर तर्ड, राजेश तर्ड, किशोर पुरोहित आदि शामिल रहे ।