Trending Now












बीकानेर,होनहार बच्चों को ओर आगे लाने के उद्ेदश्य से अब स्वयंसेवी संस्थाएं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए न केवल बच्चों को प्रोत्साहित करने का बीड़ा उठा रही है। बल्कि विज्ञान के क्षेत्र में प्रायोगिक तरीके से वेस्ट से बेस्ट बनाने के लिये कार्यशालाएं आयोजित करेगी। ऐसा ही एक एमओयू संतोष मंगल सेवा संस्थान ने आर्यन शिक्षा एवीएम सामाजिक संस्थान बेसिक पी.जी. कॉलेज के बीच हुआ है। जिस पर आर्यन शिक्षा एवीएम सामाजिक संस्थान बेसिक पी.जी. कॉलेज के अध्यक्ष रामजी व्यास,डॉ रविन्द्र मंगल व कॉलेज प्राचार्य डॉ सुरेश पुरोहित ने हस्ताक्षर किये। पत्रकारों से बातचीत में संतोष सेवा संस्थान के डॉ रविन्द्र मंगल ने बताया कि इसके तहत तीन सरकारी व एक निजी कॉलेज के विज्ञान संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चे को गोल्ड मैडल प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ स्कूल कॉलेजों विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चों से अनेक प्रकार के मॉडल्स बनवाएं जाएंगे। वहीं उन्हें नये नये गतिविधियों के माध्यम से प्रायोगिक कार्य करवाना सीखाया जाएगा। इतना ही नहीं विस्तार व्याख्यान और गतिविधियों का आयोजन करना,शैक्षणिक सामग्री, उपकरण और अन्य का दान जैसे आयोजन भी होंगे। मंगल ने बताया कि यह एमओयू अवधि पांच वर्ष की रहेगी। इसके बाद कला व वाणिज्य संकाय के उच्चतम अंक वाले होनहार विद्यार्थियों को भी गोल्ड मैडल दिएं जाएंगे। डॉ मंगल ने बताया कि बेसिक कॉलेज के अलावा डूंगर महाविद्यालय,महारानी कॉलेज व राजकीय कॉलेज नोखा से भी इसी प्रकार का एमओयू किया गया है। इस मौके पर बेसिक कॉलेज प्रबंधन के अध्यक्ष रामजी व्यास,प्राचार्य डॉ सुरेश पुरोहित व सचिव अमित व्यास मौजूद रहे।

Author