Trending Now




बीकानेर जिला बैडमिन्टन संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा खेल प्रेमियों की एक विशेष बैठक मिण्डा महाराज बैंडमिन्टन हॉल, पुष्करणा स्टेडियम में रखी गई। इस बैठक को जिला संघ के उपाध्यक्ष एवं समाज सेवी एवं वरिष्ठ नागरिक जेपी व्यास को करणी सिंह स्टेडियम के बाहर रोक कर सुधीर पंवार, अरविन्द गौड़, अजय शर्मा, नीरज स्वामी इन चारो ने धमकाया कि यदि आपने हमारे खिलाफ जो आर.टी.आई. लगाई है और स्टेडियम में बारे मे कलेक्टर साहब को जो पत्र दिये है उसे वापिस ले लो अन्यथा इसका अन्जमा बुरा होगा एवं श्री व्यास के साथ धक्का मुक्की की व अभद्र गालिया निकाली गई। इस पर संघ के सभी पदाधिकारीयों ने इस कृत्य पर रोष जताया एवं सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिला कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधिक्षक से मिलकर अति शीघ्र कार्यवाही करने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी सहमति पदान की। बीकानेर बैडमिन्टन संघ के अध्यक्ष मिश्री बाबु जनागल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी पर डा. करणी सिंह स्टेडियम के पास बैडमिन्टन हॉल में तथाकथित हमलावारों ने घेर कर और साजीश रचकर एवं दुर्व्यव्हार से उन्हें जातिवाचक एवं अपशब्द बोलते हुए जो कृत्य किया है एवं झुठा मुकदमा दर्ज करवाया है जिसकी निन्दा की जावे उतनी कम है। बैठक में संघ के सभी सदस्यों ने इस बात पर अन्यन्त रोष था कि धन, बल व राजनैतिक संरक्षक के बल पर बाहूबली व्यक्तियों द्वारा किया गया यह कृत्य सम्मानित व वरिष्ठ नागरिक, उपाध्यक्ष श्री जेपी व्यास पर जो हमला हुआ है उससे सभी खेल प्रेमियों में रोष एवं निरासा है। विधित है कि श्री जेपी व्यास ने हमलोंवरो के विरोध कुछ सुचना के अधिकार के तहत कुछ सुचनाऐं लोक हित एवं खेल हित मे मांगी गई थी (कॉपी संलग्न) जिसके कारण हमलावर  व्यास से दुर्व्यव्हार रखने लेंगे और आरोपियो ने कल दिनांक 11.09.2023 को जानलेवा हमला किया और धमकी दी की सूचना वापिस उठा ले अन्यथा परिणाम और घातक होगे। बैठक के अन्त में सभी सदस्यों ने श्री व्यास को एक स्वर में आश्वस्थ किया की संघ आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने में उनके साथ है।

हमलावरों ने पूर्व में भी दिनांक 08.07.2020 को करणी सिंह स्टेडियम के बैडमिन्टन कोच हेमन्त मोदी को गोली से मारने की धमकी दी उसकी सूचना मोदी ने सदर थाने में दे रखी है।

Author