Trending Now




बीकानेर,इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच द्वारा अपने इतिहास में पहली बार सुपर मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम जिसे “भविष्य की राह” नाम दिया गया उसे दिनांक 8 सितंबर 2023 को वेटरनरी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया। ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने बताया आज के इस मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम में बीबीएस, महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल, आरएसवी स्कूल, एनएनआरएसवी स्कूल, आरके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल व अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया इस प्रकार आज के इस सुपर मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम से 500 से अधिक विद्यार्थियों को अपने करियर के बारे में मार्गदर्शन मिला।
सिकासा अध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने बताया आज के कार्यक्रम के पहले सत्र के मुख्य अतिथि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री मनमोहन कल्याणी व विशिष्ट अतिथि आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल के सीएफओ श्री आदित्य स्वामी थे। प्रथम सत्र में सीए मुदित कोठारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने भविष्य में करियर चुनने के के बारे में बताया उन्होंने करियर के रूप में कॉमर्स विषय व चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स के बारे में रोचक तरीके से विस्तार से बताया। उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि एमएस कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर इंदिरा गोस्वामी व विशिष्ट अतिथि मोदी डेयरी के सीएफओ सीए अरविंद सिंह थे। दूसरे सत्र में सीए शारदा व्यास ने करियर के रूप में सीए कोर्स किस प्रकार किफायती व संभावनाओं से भरा है इसके बारे में विस्तार से बताया। कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने कहा इस तरह के प्रोग्राम भविष्य में भी आयोजित करते रहना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी को अपने करियर चुनने में मार्गदर्शन मिलता रहे। कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा ने अपने संबोधन में कहा सीए कोर्स करने के बाद विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार चाहे तो व्यापार व्यवसाय सरकारी या प्राइवेट नौकरी कुछ भी कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, सचिव सीए हेतराम पूनिया, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, ब्रांच सिकासा अध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा ने सभी अतिथियों का व स्कूलों से आए हुए प्रतिनिधियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। सचिव सीए हेतराम पूनिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी व आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन सीए रचना रंगा व सीए नैना टाक ने किया।

Author