Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अनदेखी के चलते सरदारशहर रोड़ के समस्त वॉलों में गत एक साल से पेयजल व्यवस्था चरमराई हुई है।इस संबंध में शुक्रवार को वार्ड संख्या 23 से 30 तक के उपभोक्ताओं ने विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया ।व आक्रोश व्यक्त किया।वहीं न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की है।

शुक्रवार को पार्षद रामसिंह जागीरदार पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया और स्थानीय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन में जगदीश तिवाड़ी,विनोद शर्मा,पवन कुमार सिखवाल,बजरंग सिंह,हरिप्रसाद प्रजापत,रौनक सारस्वत,किशोर माली,राणा सिंह राजपुरोहित, प्रेम सिखवाल,ओमप्रकाश भार्गव,सीताराम स्वामी,ओमप्रकाश प्रजापत,लालचंद नाई सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।विभाग के आगे प्रदर्शन करने के बाद सभी उपभोक्ता न्यायालय पहुंचे और न्यायाधीश के समक्ष जनहित याचिका प्रस्तुत कर विभाग के सहायक अभियंता बृजमोहन मूंड, कनिष्ठ अभियंता बजरंग पड़िहार एवं जलापूर्ति ठेकेदार अब्दुल को जलापूर्ति समय पर करने के लिए पाबंद करने और उचित कार्यवाही अमल में लाने के लिए गुहार की गई। जागरूक युवा पार्षद रामसिंह जागीरदार नगर पालिका श्री डूंगरगढ़ में अपने वार्ड के अलावा श्रीडूंगरगढ़ के सम्पूर्ण वार्डों की समस्याओं तथा विकास पर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करतें रहते हैं। काफी।जनता के दिल में है कि ऐसा जागरूक पार्षद हमारे वार्ड का प्रतिनिधित्व करे।

Author