Trending Now












बीकानेर,जोधपुर / पोकरण जोधपुर से रामदेवरा तक 1 सितम्बर को देश – प्रदेश व मारवाड़ में खुशहाली , अमन चैन व भाई चारा एवं सद्भाव के लिए जोधपुर महारानी हेमलता राजे के नेतृत्व व सैनाचार्य अचला नन्द गिरी महाराज के सानिध्य में शुरू हुई पदयात्रा 160 किलो मीटर की दूरी तय कर शुक्रवार को मेरानी गांव पहुंची व विश्राम किया । पूर्व विधायक शेरगढ बाबू सिंह राठौड़ भी पदयात्रा में साथ है ।

*शनिवार को रामदेवरा पहुँच बाबा रामदेवजी के दर्शन करेगी-*

सैनाचार्य के निजी सचिव रघुवीर सिंह भदावत ने बताया कि शनिवार को प्रातः 5.30 बजे विश्राम स्थल पर आरती के बाद पदयात्रा पोकरण व फिर रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेगी । उन्होंने बताया मोरानी व पोकरन में अनेक जगह पदयात्रा का स्वागत होगा व गोपाल सिंह के फार्म पर स्वागत के बाद पदयात्रा रामदेवरा पहुंचेगी । उन्होंने बताया कि रामदेवरा में दर्शन व पूजा अर्चना के बाद पदयात्री पुनः जोधपर लोटेंगे ।

*शुक्रवार को यहां हुआ स्वागत -*

पदयात्रा संयोजक सुरेश बुगालिया ने बताया कि शुकुवार को प्रातः आरती के बाद पदयात्रा खेडा बागोड़िया से खाना हुई । रास्ते में महारानी हेमलता राजे व सैनाचार्य का खेड़ा बागोडिया से मुख्य सडक पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अगवानी कर स्वागत किया व आशीवार्द लिया । केन्द्रीय मंत्री कुछ देर पैदल साथ भी चले । उन्होंने पदयात्रा कार्यक्रम की सराहना की | पदयात्रा का रामदेव सेवा मण्डल ने स्वागत किया। ग्राम पंचायत लंवा की सरपंच बसन्ती देवी पालीवाल व श्री सती माता सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में स्वागत में पूर्व प्रधान सुनिता भाटी , किशन सिंह भाटी , महावीर सिंह गंठिया , छोटू सिंट नाड़सर , दीपक बांगड़ी ,चिरंजीलाल पालीवाल , भंवरलाल पालीवाल , मदन सेन , राजेन्द्र पालीवाल , पूर्व सरपंच मूलाराम प्रजापत , सेवा समिति अध्यक्ष श्रेयाश परिहार , बाबूलाल सांखला , प्राचार्य आईबक्ष पालीवाल ने , ग्राम पंचायत डेडिया की ओर से सरपंच चतुर सिंह ने , बाबा रामदेव मित्र मण्डल डोडिया द्वारा भी स्वागत किया व पुष्प वर्षा की गई । पूर्व पार्षद जोधपुर राकेश धारीवाल ने भी अनेक लोगो के साथ स्वागत किया |

*जोधपुर से अब तक सौ से अधिक जगह स्वागत -*
जोधपुर से पदयात्रा शुरू होने से लेकर शुक्रवार तक लगभग सौ से अधिक जगह स्वागत हो चुका है ।

*हर जगह पौधारोपण -*
पदयात्रा के दौरान हर जगह पौधा रोपण भी किया जाता है व पौधे वितरण ली होते है। पर्यावरण संरक्षण , नशामुक्ति व महिला सशक्तिकरण का भी यात्रा में पूरा सन्देश दिया जा रहा है।

Author