Trending Now












बीकानेर, अब बूथ स्तर तक मतदाता जागरूकता की गतिविधियां चलाई जाएंगी। इनमें स्वीप से जुड़े 21 विभागों, समर्पित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन की भागीदारी रहेगी। इस संबंध में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने सभी विभागों से अब तक की कार्यवाही के बारे में जाना और इनमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक मतदाता तक पहुंच बनाना सुनिश्चित किया जाए, इसके लिए जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। गत विधानसभा चुनाव में न्यूनतम मतदान वाले 20 मतदान केंद्रों पर विशेष फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को नो बैग डे पर सभी स्कूलों में मतदान की ई शपथ करवाई जाए। बुधवार को होने वाली पुकार बैठकों में बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समर्पित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस दौरान सितंबर में आयोजित होने वाली गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी यक्ष चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों को मतदान की शपथ दिलाई। स्वीप सहप्रभारी हरि शंकर आचार्य ने बताया कॉलेज स्तर पर जिला स्तरीय कार्टून प्रतियोगिता शीघ्र ही आयोजित की जाएगी। इस दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटोफॉर्म के उपयोग पर भी चर्चा हुई। स्वीप समन्वयक डॉ. वाईबी माथुर ने निर्वाचन आयोग के विभिन्न निर्देशों के बारे में बताया। डॉ. सुरेंद्र राठी ने विभिन्न पोर्टल डाउनलोड करवाए। इस दौरान आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, रोजगार विभाग के हरगोबिंद मित्तल, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

Author