Trending Now












बीकानेर, वायु प्रदूषण के मानवता पर संभावित खतरों के प्रति जागरूक करने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा “नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा” अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य भवन सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ में वायु प्रदूषण को मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा पर्यावारणीय खतरा वैश्विक स्तर पर बीमारी एवं मृत्यु का मुख्य परिहार्य कारण माना है। इसी परिप्रेक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा “International Day of Clean Air for Blue Skies” के रूप में सम्पूर्ण विश्व को इसके प्रति जागरूक किये जाने हेतु प्रत्येक वर्ष 7 सितंबर को अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये निवेश एवं सामुहिक जिम्मेदारी के मध्येनजर इस वर्ष की थीम “स्वच्छ हवा के लिए एक साथ (Together for Clean Air)” रखी गयी है। एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौर, रेनू बिस्सा, प्रदीप चौहान, पुनीत रंगा, विपुल गोस्वामी, विनीत पुरोहित, अभय आचार्य व दिनेश श्रीमाली ने भी स्वस्थ और स्वच्छ हवा के लिए समुदाय स्तर पर संभावित प्रयासों पर अपने विचार रखें। राष्ट्रीय क्लाइमेट चेंज कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इसी दौरान नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत सभी को नेत्रदान की प्रक्रिया, नेत्रदान की आवश्यकता तथा नेत्रदान के लाभ के बारे में बताया गया और नेत्रदान हेतु संकल्प भी दिलाया गया।

Author