Trending Now












बीकानेर,रेलवे द्वारा राजस्थान मेंआयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु एवं यात्री यातायात को देखते हुए उत्तर पश्‍चिम रेलवे स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन कर रहा है।
बीकानेर मंडल पर चलने वाली रेलसेवाएं :-
1 गाड़ी सं. 04705/06 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) जो श्रीगंगानगर से दिनांक 25.09.21 को शाम 19.00 बजे चलकर जयपुर प्रातः 06.35 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में जयपुर से दिनांक 26.09.21 को (एक ट्रिप) रात्रि 21.20 बजे चलकर श्रीगंगानगर प्रातः 09.40 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
2 गाड़ी सं. 04715/16 बीकानेर-भगत की कोठी-बीकानेर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) जो बीकानेर से दिनांक 26.09.21 को रात्रि 00.05  बजे चलकर भगत की कोठी प्रातः 06.30 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में भगत की कोठी से दिनांक 26.09.21 को (एक ट्रिप) रात्रि 22.40 बजे चलकर बीकानेर प्रातः 05.20 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
3 गाड़ी सं. 09775/76 जयपुर-बीकानेर-जयपुर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) जो जयपुर से दिनांक 25.09.21 को रात्रि 23.55  बजे चलकर बीकानेर प्रातः 07.30 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में बीकानेर से दिनांक 26.09.21 को (एक ट्रिप) रात्रि 22.30 बजे चलकर जयपुर प्रातः 07.05 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
4 गाड़ी सं. 04885/86 जैसलमेर-श्रीगंगानगर- जैसलमेर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) जो जैसलमेर से दिनांक 25.09.21 को शाम 19.55 बजे चलकर श्रीगंगानगर प्रातः 07.00 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में श्रीगंगानगर से दिनांक 26.09.21 को (एक ट्रिप) शाम 19.30 बजे चलकर जैसलमेर प्रातः 07.30 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
उत्तर पश्‍चिम रेलवे के अन्‍य  मंडलों पर चलने वाली रेलसेवाएं :-
1 गाड़ी सं.09777/78 जयपुर- भगत की कोठी -जयपुर परीक्षा स्पेशल(एक ट्रिप) जो जयपुर से दिनांक 25.09.21 को शाम 21.15 बजे चलकर भगत की कोठी देर रात 03.00 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में भगत की कोठी से दिनांक 26.09.21 को (एक ट्रिप) शाम 20.00 बजे चलकर जयपुर देर रात 03.25 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
2 गाड़ी सं.04807/08 जोधपुर- जैसलमेर – जोधपुर परीक्षा स्पेशल(एक ट्रिप) जो जोधपुर से दिनांक 25.09.21 को दोपहर 11.30 बजे चलकर जैसलमेर शाम 17.00 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में जैसलमेर से दिनांक 27.09.21को (एक ट्रिप) प्रात: 08.30 बजे चलकर जोधपुर दोपहर 14.30 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
3 गाड़ी सं.09673/74 भगत की कोठी – बाड़मेर – भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) जो भगत की कोठी से दिनांक 25.09.21 को दोपहर 13.50 बजे चलकर बाड़मेर शाम 18.20 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में बाड़मेर से दिनांक 27.09.21 को (एक ट्रिप) प्रात: 05.30 बजे चलकर भगत की कोठी प्रात: 10.00 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
4 गाड़ी सं.09675/76 बाड़मेर – अजमेर – बाड़मेर परीक्षा स्पेशल(एक ट्रिप) जो बाड़मेर से दिनांक 25.09.21 को रात्रि 22.30 बजे चलकर अजमेर प्रात: 07.00 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में अजमेर से दिनांक 26.09.21 को (एक ट्रिप) रात्रि 20.15  बजे चलकर बाड़मेर प्रात: 04.40 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
5 गाड़ी सं.09681/82 जोधपुर – बाड़मेर – जोधपुर परीक्षा स्पेशल (दोट्रिप) जो जोधपुर से दिनांक 25.09.21 एवं  दिनांक 26.09.21 को शाम 18.30 बजे चलकर बाड़मेर रात्रि 22.25 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में बाड़मेर से दिनांक 26.09.21 एवं  दिनांक 27.09.21 को (दो ट्रिप) देर रात्रि 00.20  बजे चलकर जोधपुर प्रात: 05.15 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
6 गाड़ी सं.09819/20 कोटा  – ढेहर का बालाजी – कोटा परीक्षा स्पेशल (दोट्रिप) जो कोटा से दिनांक 25.09.21 एवं  दिनांक 26.09.21 को शाम 19.20 बजे चलकर ढेहर का बालाजी देर रात्रि 00.45 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में ढेहर का बालाजी से दिनांक 26.09.21 एवं  दिनांक 27.09.21 को (दो ट्रिप) देर रात्रि 01.30  बजे चलकर कोटा प्रात: 06.35बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआर व 12 साधारण सिटिंग सहित 14कोच होंगे।
7 गाड़ी सं.09817/18 झालावाड़ सिटी  – जयपुर – कोटा परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) जो झालावाड़सिटी  से दिनांक 26.09.21 को शाम 21.00 बजे चलकर जयपुर देर रात्रि 03.30 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में जयपुर से दिनांक 27.09.21 को (एक ट्रिप) प्रात: 04.00  बजे चलकर कोटा प्रात: 08.15बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआर व 18 साधारण सिटिंग सहित 20 कोच होंगे।
नोट :-
1. रेलवेस्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काऊंटर के अलावा बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों पर क्यूआर कोड से मोबाइल से टिकट प्राप्त करने का   भी सिस्टम किया गया है। इन स्टेशनों पर क्यूआर कोड सभी प्रमुख जगहों पर चिपकाए जा रहे हैं। जिसे स्कैन कर यात्री लाईन में लगे बिना मोबाईल पर अपने गंतव्य का टिकट ले सकेंगे। क्यू आर के लिए निम्न स्टेशन हैं-बीकानेर, लालगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, हिसार,भिवानी, सातरोड, हांसी,बवानीखेड़ा, सिरसा, रतनगढ़,चूरू, सादुलपुर,गोगामेड़ी,  महेंद्रगढ़, चरखीदादरी, मंडी डबवाली, लोहारू,कोलायत, कोसली ,झाड़ली।
2. रेलवे स्टेशन पर  सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल का पर्याप्त प्रबंध किया जा रहा है।
3. उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकतर रेलखण्ड विद्युतीकरण हो चुके है तथा कई खण्डों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। अतः परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि रेलगाड़ी की छत पर यात्रा ना करें, ना ही पायदान/लटक कर यात्रा करें। ऐसा करना रेलवे अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध भी है तथा इससे आपको जान का खतरा भी हो सकता है।
4. रेलवे प्रशासन द्वारा 13 जोड़ी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नियमित रेलसेवाओं में भी 43 डिब्बे अस्थाई रूप से बढाये गये है।
5. रेलवे द्वारा राज्य सरकार से समन्वय कर अत्यधिक भीड़/यातायात वाले स्टेशनों के मध्य अन्य परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ियॉ भी चलाई जायेगी।
6. सभी परीक्षार्थियों/यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना गाईडलाइन का पालन करें।

Author