बीकानेर,अखिल भारतीय साहित्य परिषद बीकानेर महानगर इकाई द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी और गुरु जम्भेश्वर जन्म जयंती के अवसर पर करणी नगर सेक्टर ए एवं सी स्थित पार्क में पौधारोपण किया गया.
संस्था के संस्थापक सदस्य बृजनंदन श्रृंगी ने पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष बचाने के लिए सिर कटवाने की शिक्षा देने वाले गुरु जम्भेश्वर के जन्म दिवस पर संस्था द्वारा किया गया यह नवाचार अनुकरणीय है.
इकाई के संरक्षक विनोद ओझा ने अपने वक्तव्य में भगवान श्री कृष्ण और जांभोजी महाराज की धर्म और पर्यावरण की रक्षा करने की शिक्षाओं का नित्य जीवन में पालन करने पर जोर दिया.
अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर शहतूत, इमली, नीम, टाली आदि वृक्षों के पौधे लगाए गए तथा इकाई के सदस्यों द्वारा उनकी देखभाल और संरक्षण करने की शपथ भी ली गई. इस कार्यक्रम में सुधा आचार्य , अखिलानंद पाठक, इला पारीक, कृष्ण कुमार शर्मा, सुभाष विश्नोई, अपूर्वा चौमाल, सबीना चौहान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मोहल्लावासी उपस्थित रहे.