Trending Now












बीकानेर। राजस्थान गृहरक्षा जयपुर के उप महासमादेष्टा संदीप सत्य प्रकाश शर्मा गुरूवार को गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के निरीक्षण के लिये बीकानेर पहुंचे। इस दौरान गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में होमगार्ड के जवानों ने उन्हें सलामी दी। इसके पश्चात शर्मा ने प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया तथा स्वयं सेवकों के लिये पानी के वाटर कूलर का उद्धाटन किया। इस दौरान शर्मा ने कहा कि स्वयं सेवकों की ड्यूटियों को बढ़ाने के लिये लगातार हम प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वयं सेवकों की सेवाएं सराहनीय रही थी। अब धीरे-धीरे कोरोना से बिगड़े हालात सुधर रहे है। इससे अब स्वयं सेवको की नियमित ड्यूटियों को बढ़ाने लिये पूरी कोशिश की जा रही है। इस मौके पर कमांडेंट घनश्याम सिंह ने उप महासमादेष्टा शर्मा को कम्पनी कमाण्डर चन्द्र सिंह, नत्था सिंह, बॉर्डर होमगार्ड कनिष्ठ लेखाकार अंगद सांखला, प्लाटून कमाण्डर नथमल, अमर सिंह, वेदप्रकाश, श्यामप्रताप सिंह, वरिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह, लाख खान एवं मुख्य आरक्षी गौरी शंकर, चौकीदार अनौप सिंह आदि से परिचय करवाया। इससे पहले स्वयं सेवक ऋषिराज, दिलीप सिंह, दीपक जावा, भैरू रतन, योगेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, महावीर प्रसाद, रामकुमार आदि ने उप महासमादेष्टा को सलामी दी।

Author