Trending Now




बीकानेर,दिव्याँग सेवा संस्थान द्वारा संचालित दिव्याँग शैक्षणिक स्कूल में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गंगाशहर नया बस स्टैंड के पीछे स्थित नारायण कॉलोनी में दिव्याँग शैक्षणिक स्कूल के विद्यार्थियों नें इस अवसर पर विभिन्न नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना, मंत्रोच्चार के साथ पंडित प्रदीप चूरा व पंडित गोपाल द्वारा की गयी। दिव्याँग बच्चों के परिजन, स्कूल के शिक्षकगण सहित बङी संख्या में श्रद्धालुओं नें भावविभोर माहौल में हर्षोल्लास से जन्माष्टमी महोत्सव मनाया। इस अवसर पर बीकानेर शहर के भामाशाह
अशोक कुमार मोदी, देवकिशन पेङीवाल, जगदीश राठी, अरूण आचार्य, रमेश चांडक, अशोक कुमावत शिवा बस्ती, जितेंद्र जी अनेजा, मनीष डागा, सरिता जी बोथरा, ओमप्रकाश गोदारा, सुनील, गौरीशंकर जनागल, बजरंग सुथार, मोडाराम भारी, शिक्षाविद सुभाष यादव,रोहिताश कांटिया,दीनदयाल जनागल राकेश जी शर्मा, सोहेल भाटी,
प्रेम नौलखा, अल्का पारीक,मधु शर्मा, सीता रामावत,दिनेश गुप्ता समाजसेवी, संतोष नाहटा,भवानी बनिया, संगीता कोठरी, सरिता सेठिया, सुमन बोथरा, भंवरलाल खारडीया, गोपाल बारूपाल, भंवर लाल साहू पार्षद, प्रेम स्वरूप जालपा, नत्थूराम पन्नू, युनूस अली, भंवरलाल परिहार सहित प्रबुद्धजन नें कार्यक्रम की शोभा बढाई।
अम्बा राम इनखिया, अरूण आचार्य नें अपने उद्बोधन में संस्थान की गतिविधियों की सराहना की तथा संस्थान को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
संस्थान को दिए जा रहे सहयोग के लिए भामाशाहों का इस अवसर पर सम्मान किया गया तथा महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र की सचिव मनीषा डागा उनकी समस्त टीम का संस्थान का आभार व्यक्त किया ।
संस्थान सचिव जेठाराम नें सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीकानेर के भामाशाहों के सहयोग से ही हम दिव्याँग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण एवँ उन्हें आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु कार्य कर पा रहे हैं और उम्मीद जताई कि आगे भी बीकानेर के प्रबुद्धजनों का सहयोग मिलता रहेगा ।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ.अमित पुरोहित तथा नीतू आचार्य द्वारा किया गया।

Author