बीकानेर,अखिल राजस्थान लैबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत सभी जिलों से जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रेषित कर पदनाम संशोधन की मंजूरी के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए संवर्ग के अंतिम पदोन्नति पद को राजपत्रित घोषित करने एवं पदनाम संशोधन की अधिसूचना अतिशीघ्र जारी करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सारस्वत जिला बीकानेर ने बताया कि संगठन के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत आज जिला कलेक्टर जिला बीकानेर से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। लैब टेक्नीशियन संघ की शासन स्तर पर 5 जून 2023 को हुई वार्ता में बनी सहमति के अनुसरण में संवर्ग की वित्तीय मांगों का प्रस्ताव विभागीय अनुशंसा के साथ 8 जुलाई 2023 को वित्त विभाग में मंजूरी के लिए भेजा गया था। जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में ग्रेड पे 4200, विशेष वेतन, मैस भत्ते की विसंगति दूर करने, हार्ड ड्यूटी भत्ते की स्वीकृति सहित उच्च पदों का सृजन, स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन एवं कैडर पुनर्गठन के लिए वित्त विभाग में लंबित प्रस्ताव की अतिशीघ्र मंजूरी की मांग की गई है अन्यथा आगामी दिनों में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करके आंदोलन की घोषणा की जायेगी। ज्ञापन देने में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग कुमार सोनी जिलाध्यक्ष अजय किराड़ू, प्रवक्ता मोहन व्यास, कमलेश व्यास, अरुण राकांवत, बजरंग वर्मा,(कॉलेज), महावीर प्रसाद सारस्वत जिलाध्यक्ष, सुनील कुमार वर्मा महामंत्री, संजय द्विवेदी, गोपाललाल कुमावत, धनपत कुमार तंवर (डी एम एच एस) के पदाधिकारी शामिल थे ।