Trending Now












खाजूवाला और श्री डूंगरगढ़ में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्रारंभ महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत श्री डूंगरगढ़ खाजूवाला में ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत 60 महिलाओं ने प्रशिक्षण ज्वाइन किया केंद्र निर्देशिका रेशमा वर्मा ने बताया कि पिछले कई सालों से गांव-गांव में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षण सिलाई कढ़ाई ब्यूटी पार्लर आदि के सेंटर चलाए जा रहे हैं जिससे कि महिलाएं अपने ही गांव और एरिया में रहकर शिक्षण और रोजगार शुरु कर सकेंकार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि रेशमा वर्मा निर्देशिका महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र पंचायत समिति प्रधान सावित्री देवी अंजू पारकनगर निगम श्री डूंगरगढ़ नंदिनी बिहानी रेलवे विभाग तथा मधु मेहता जी प्रियंका जी अलका जी इन सभी का स्वागत परी ब्यूटी संचालिका ललिता प्रजापत ने माला व शॉल ओढ़ाकर किया ललिता प्रजापत ने महिलाओं को प्रशिक्षण की जानकारी दी अंजू जी ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को बताया कि घर में काम के अलावा आत्मनिर्भरता की ओर अपने जरूर कदम बढ़ाने हैं और प्रशिक्षण लेने के बाद रोजगार भी शुरू करना है घर पर नहीं बैठना क्योंकि मेहनत और लगन से सीखा हुआऔर सर्टिफिकेट प्रशिक्षण आपको किसी भी संस्था में रोजगार दिला सकता है इसमें वर्मा ने महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वास्थ और स्वच्छता पर ध्यान देने पर भी चर्चा की और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि मासिक धर्म के दौरान किस तरह से स्वच्छता पर ध्यान देना अत्यावश्यक है और बताया कि परिवार की हर महिला स्वास्थ्य तो पूरा परिवार और समाज भी स्वस्थ हैं इसी के साथ कार्यक्रम में पधारे लगभग 60 के करीब महिलाओं को महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की ओर से निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किए गए और इसी के साथ कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का ललिता प्रजापत ने आभार और धन्यवाद दिया

Author