बीकानेर, खाजूवाला रेल संघर्ष विकास समिति के प्रयास रंग लाए। अनूपगढ़ से घड़साना, रावला, खाजूवाला, रोजड़ी, छतरगढ़, बीकानेर के लिए रेलवे का फाइनल सर्वे स्वीकृत हुआ। भारत सरकार के कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दूरभाष पर वार्ता कर बताया की अनूपगढ़ से घड़साना, रावला, खाजूवाला, रोजड़ी, छतरगढ़, बीकानेर रेलवे लाइन के लिए फाइनल सर्वे स्वीकृत हो गया है और इसके लिए 4 करोड़ 62 लाख 50000 का बजट भी स्वीकृत हो गया है और आने वाले दिनों में शीघ्र ही फाइनल सर्वे का शुरू हो जायेगा। ज्ञात रहे इससे पूर्व पांच बार सर्वे हुआ लेकिन यह पहली बार हुआ है कि रेलवे ने फाइनल सर्वे के लिए आदेश निकाला है और बजट भी स्वीकृत हो गया है। पूर्व में जितने भी सर्व हुए वह प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से हुई लेकिन रेलवे द्वारा फाइनल सर्वे का ना तो कभी बजट स्वीकृत किया और ना ही फाइनल सर्वे हुआ। इस बार कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के अथक प्रयासों से प्रयास रंग लाए और 4 करोड़ 62 लाख 50000 का बजट स्वीकृत हो गया है जिससे रेलवे जल्दी ही अमली जामा पहनाएगा। खाजूवाला रेल संघर्ष विकास समिति अध्यक्ष मदन अरोड़ा ने बताया कि यह पूरे क्षेत्र की जनता के सहयोग से ही संभव हुआ है। समय-समय पर संघर्ष समिति ने बैठकों का आयोजन कर खाजूवाला की बात को दिल्ली तक पहुंचा, उसी का ही परिणाम है कि आने वाले दिनों में खाजूवाला भी रेलवे लाइन से जुड़ेगा। अनूपगढ़ से बीकानेर वाया खाजूवाला रेलवे लाइन जुड़वाने के लिए अथक प्रयास करने वालों में डॉक्टर किशन लाल मेघवाल रिटायर्ड रेलवे विभाग, खाजूवाला रेल संघर्ष विकास समिति संरक्षक शंकर लाल पारीक, संरक्षक राम प्रताप भादू, जिला अध्यक्ष ललित शर्मा, संरक्षक रामकिशन कसवां, रावला से मोहन लाल बेदी, सचिव मनीराम गोदारा, शिव मरू तथा खाजूवाला की जनता का भरपूर सहयोग मिला उसी के कारण ही आज क्षेत्र वासियों को यह सौगात मिलने की संभावना बनी है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव तथा रेल राज्य मंत्री दानवे साहब से जब भी खाजूवाला संघर्ष विकास समिति के पदाधिकारियों ने मुलाकात की तो उन्होंने खाजूवाला को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए हमेशा यही कहा कि आपका सांसद और मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इसके लिए बहुत प्रयासरत है और हम भी पूरी इच्छा शक्ति के साथ यही चाहते हैं कि यह कार्य सफल हो और इसके लिए पूरे रेलवे विभाग को एक-एक चीज बारीकी से जांच करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। खाजूवाला रेलवे लाइन से जुड़े इसके लिए रावला, घड़साना, अनूपगढ़, रायसिंहनगर, गजसिंहपुर, विजयनगर जैतसर, सूरतगढ़ सभी मंडियां की संघर्ष समितियां ने संबंधित रेल अधिकारियों तथा उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन खाजूवाला के हक में दिया, उन सभी पदाधिकारी का भी खाजूवाला रेल संघर्ष विकास समिति आभार व्यक्त करती है।
वर्जन
अनूपगढ़ से खाजूवाला, बीकानेर रेलवे लाइन सर्वे के लिए 4 करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। समस्त क्षेत्रवासियों के अथक प्रयासों से और मंडीवासियों के सहयोग से ही यह संभव है। आने वाले दिनों में खाजूवाला भी रेलवे लाइन से जुड़ेगा यह बहुत खुशी की बात है। खाजूवाला रेल संघर्ष विकास समिति तथा क्षेत्रवासियों ने भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री दानवे साहब तथा बीकानेर सांसद और देश के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,
का आभार व्यक्त किया है।
मदन अरोड़ा अध्यक्ष, रेल संघर्ष विकास समिति, खाजूवाला