बीकानेर,सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के नेत्र विभाग में नेत्रदान महादान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नेत्रदान की जागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरली मनोहर ने बताया कि नेत्रदान के लिए आमजन में जागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे हैं जिसके अन्तर्गत विभाग के समस्त चिकित्सको के द्वारा कैडल मार्च अम्बेड़कर सर्किल पर निकाली गई जिनमें नेत्रदान संबंधी जानकारी दी गई। आज नेत्र विभाग में पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर ने हिस्सा लिया इसके अतिरिक्त नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके साथ नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरली मनोहर ने इस विषय पर रेडियों पर टॉक भी दिया । नेत्र विभाग में आने वाले मरीजो ने भी नेत्रदान फार्म को भर कर यह संकल्प लिया कि हमारा भी मरणोपरांत नेत्रदान किया जाये। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनिता चाहर (भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग) एवं वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संजीव सहगल मोजूद थे। जिनका स्वागत डॉ. अंजू कोचर ने किया। डॉ. अनिता चाहर ने बताया कि नेत्रदान महादान है इसलिए लोगो को नेत्रदान करना चाहिए और समाज में लोगो को नेत्रदान के लिए जागृति पैदा करें । एवं डॉ. संजीव सहगल ने भी नेत्रदान के प्रति जागरूकता लोगों में अधिक से अधिक सही मार्गदर्शन से पैदा हो सकती है इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले रेजिडेंट चिकित्सको को प्रथम डॉ. अजय मीना द्वितीय डॉ. ख्याति यादव एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम डॉ. ख्याति यादव, द्वितीय डॉ. नवदीप एवं तृतीय डॉ. अमिता अग्रवाल को पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंजू कोचर, डॉ. कल्पना जैन, डॉ. धनसिह मीना, डॉ. रश्मि केवलिया, डॉ. नबाब अली, डॉ. अनिल चौहान, डॉ. पूनम भार्गव एवं समस्त रेजिडेंट चिकित्सक एवं विभाग का समस्त नर्सिग स्टॉफ और विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। अन्त में डॉ. कल्पना जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक