Trending Now












बीकानेर,बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट से यात्रा की रोकथाम के लिए रेलवे द्वारा लगातार टिकट चेकिंग की जाती है। इसके अतिरिक्त रेलवे अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग अभियान भी चलाए जाते हैं। बीकानेर रेल मंडल को वर्ष 2023-24 के प्रथम 05 माह अप्रैल से अगस्त तक टिकट चेकिंग से 1,13,388 प्रकरणों से लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ जोकि पिछले वर्ष इसी अवधि अप्रैल से अगस्त 2022 के दौरान दर्ज किए गए 98993 से प्राप्त राजस्व रुपए लगभग 4 करोड़ 71 लाख से 01.95 प्रतिशत अधिक है। इन आंकड़ों में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते तथा सीमा से अधिक वजन या आकर के सामान लेकर यात्रा करने वालों पर लगाए गए जुर्माने एवं अतिरिक्त किराए के अलावा बिना जुर्माने के उच्च श्रेणी में टिकट बनवाने पर प्राप्त अतिरिक्त किराया तथा धूम्रपान एवम गंदगी फैलाना पर लगाया गया जुर्माना भी शामिल है।

टिकट चेकिंग से प्राप्त राजस्व में बीकानेर मंडल पर अत्यधिक वृद्धि देखी गई है। वर्ष 2013 में बीकानेर मंडल को टिकट चेकिंग में 1 वर्ष में 2.76 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था जोकि बढ़ते बढ़ते वर्ष 2022-23 में 9.98 करोड़ तक पहुंचा तथा इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 10 करोड़ के पार जाने का अनुमान है।

 

Author